Today BSE Sensex And Nifty 50 : सोमवार 30 जून 2025 आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर 4 दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन आज जाकर वह तेजी थम गई. BSE सेंसेक्स पर 452.44 अंक या 0.54 परसेंट की गिरावट के साथ 83,606.46 के लेवल पर क्लोजिंग दी है। इसी के साथ निफ्टी में 120.75 अंक या 0.47 परसेंट टूटकर 25,517.05 के लेवल पर क्लोजिंग दी है लेकिन, यही हाल स्मॉल कैंप और मिडकैम शेयर्स में विपरीत रहा है क्योंकि, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की रफ्तार के साथ क्लोजिंग दी है। और ब्रॉडर मार्केट में हरियाली के दौरान भी इन्वेस्टर्स आज भी प्रॉफिट में चल रहा है और उनका प्रॉफिट करीब 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास इजाफ देखा गया है।
अगर आज की बात करी जाए कौन से शेयर्स नीचे गए हैं और कौन से शेयर्स उठे हैं तो मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा तेजी PSU बैंकों ने हासिल की है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.7 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है, वही निफ्टी फार्मा और निफ्टी आईटी में क्रमशः 0.5 परसेंट और 0.5 परसेंट की तेजी दर्ज की है। इससे विपरीत कुछ इन शेयर्स का हाल हुआ है, रियल्टी, ऑटो और FMCG शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है, इसी के चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.9 परसेंट की गिरावट और निफ्टी ऑटो में 0.6 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है।
इन्वेस्टर्स ने 1 लाख करोड़ रुपए कमाए
सेंसेक्स के इन पांच इयर्स में बेहतरीन तेजी दर्ज की गई है BSE सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर्स में आज जोरदार तेज़ी देखने को मिली है शेयर्स ने हरे निशान पर क्लोजिंग दी है इसमें ट्रेंट (Trent) के शेयरों में 3.34 परसेंट की सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है, ऐसा ही हाल कुछ इन शेयर्स का भी रहा है जैसे कीस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), इटर्नल (Eternal) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 0.70 परसेंट से लेकर 1.86 परसेंट तक की तेजी आज दर्ज की गई है।
सेंसेक्स के 5 शेयर्स में आई भारी गिरावट
जैसा कि आपने देखा कि कुछ शेयर्स में तो बेहतरीन तेज़ी देखने को मिली है लेकिन बाकी के 18 शेयर भारी गिरावट के साथ रेड मार्क पर क्लोजिंग दी है। इनमें से कुछ शेयर्स शामिल हैं एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर 2.11 परसेंट की गिरावट के साथ नंबर वन की पोजीशन पर लुढ़का है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.09 परसेंट से लेकर 2.03 प्रतिशत तक जोरदार गिरावट देखने को मिली है।
इन कुछ 2,366 शेयरों में आज तेज़ी आई हैं
वहीं कुछ शेयर्स ने गिरावट की है तो 2,366 शेयरों में आज तेज़ी देखने को मिली है (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज ज्यादातर शेयर्स ने रफ्तार ही पकड़ी है इनमें से कुछ शेयर्स शामिल है जैसे की एक्सचेंज पर टोटल 4,290 शेयरों में आज ट्रेडिंग के दौरान। इनमें से 2,366 शेयर मैं बेहतरीन तेजी के साथ क्लोजिंग दी है। एक ओर 1,748 शेयरों में भी उतनी ही गिरावट आई है। लेकिन 176 शेयर यह ऐसे शेयर्स रहे जिनमें ना ही गिरावट आई और ना ही बढ़ोतरी दर्ज हुई है इन्होंने डायरेक्ट क्लोजिंग दी हैं। इसी के साथ 162 शेयर्स ने आज ट्रेडिंग के दौरान अपना नया 52 वीक हाई को छुआ है। वहीं 45 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का लो बनाया है।
Rlive2025.com वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।