₹15 के इस पेनी स्टॉक ने उड़कर लगाई 41% की जोरदार छलांग. लैंड हुआ 2300% से ज्यादा के रिटर्न पर

₹15 के इस पेनी स्टॉक ने उड़कर लगाई 41% की जोरदार छलांग. आज हम चर्चा करने वाले हैं एक मामूली सी कीमत के पेनी स्टाक की जिसकी कीमत मैच ₹15 है इस स्टॉक ने 41% की जोरदार चलांग लगाते हुए 2300 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया है। फार्मा सेक्टर की कंपनी जिसने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को जोरदार रिटर्न देते हुए करीब 2300% के आसपास का रिटर्न निवेशकों को दिया है. और 1 महीने में इस स्टॉक में करीब 41 परसेंट की तेजी वही एक साल में करीबन 200% का बंपर रिटर्न निवेशकों के नाम किया है आज हम इस चर्चा करेंगे कि आगे ये कितना निवेशकों को रिटर्न दे सकता है और कम्पनी का मार्केट परफॉर्मेंस कैसा है।

कंपनी की मजबूत फंडामेंटल

Welcure Drugs And Pharmaceuticals कंपनी का नाम आप लोगों ने सुना ही होगा यह कम्पनी लंबे समय से निवेशकों का साथ दे रही हैं. कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 170 करोड रुपए का है इसका मार्केट शेयर भाव ₹15 के आसपास ट्रेड कर रहा है. और इसकी ₹10 की फेस वैल्यू है कंपनी पर कर्ज करीबन 123 करोड रुपए का है ₹9 के आसपास की बुक वैल्यू है वहीं इस स्टॉक की ROE 4 प्रतिशत से ज्यादा की है वही इसकी सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में 507% की रही है और इसके क्वार्टर रिजल्ट देखें तो 2 करोड रुपए से ज्यादा का नेट प्रॉफिट है कंपनी ने कमाया है. अगर इसके प्रमोटर्स की बात करी जाए तो प्रमोटर्स ना के बराबर है 99 प्रतिशत से ज्यादा होल्डिंग पब्लिक है।

ऐसी कंपनियों से 10 हाथ की दूरी बनाए रखना ही समझदारी हो सकती है क्योंकि कभी भी ऑपरेटर घुस जाते हैं और आम निवेशक का पैसा इसमें फस जाता हैं और इससे बड़ा नुकसान निवेशकों को झेलना पड़ सकता है. और कंपनी के फाइनेंशियल हालत ठीक-ठाक है ऑपरेटर इन स्टॉक को आसानी से पंप और डंप कर सकते हैं जहां वह कमाई करेंगे और नए निवेशक का नुक्सान हो सकता है। सबसे अहम बात है कि अच्छे स्टॉक चुने सही रणनीति के साथ जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

कंपनी के ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट ₹15 के इस पेनी स्टॉक ने उड़कर लगाई 41% की जोरदार छलांग

कुछ समय पहले आई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीएसई की जानकारी के अनुसार यह पता चला है, 517 करोड रुपए का कंपनी को ग्लोबल सोर्सिंग का आर्डर प्राप्त हुआ है. जो की कंपनी की नींव को मजबूत करता है. वही कंपनी के समझौते यानी डील को कंफर्म कर लिया गया है. कंपनी के अनुसार, सोर्सिंग और खरीद सेवाएं प्रदान किए जाने पर विचार भी किया गया है. थाईलैंड के कंपनी जिसका नाम फॉर्चून सागर इंपैक्ट कंपनी लिमिटेड है उस कंपनी को ऑर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है. वही डेडलाइन देखा जाए तो प्रोजेक्ट का समय सारणी 30 सितंबर 2026 तक संपूर्ण होने की उम्मीद है।

हमारी वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now