आज इस कंपनी के शेयरों में आई 20% की तेज़ी, इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट निवेशकों टूट पड़े “BUY” subros share price news

subros share price news आज 16 जून को सुब्रो के शेयरों में अपर सर्किट लगा है और 20% की जबरदस्त उछाल के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 997.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया आज हम इस कंपनी के बारे में बात इसलिए कर रहे हैं शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल 16 जून 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है, BSE सेंसेक्स 81,796.15 पर बंद हुआ जो कि पिछले बंद के मुकाबले +677.55 अंक +0.84% का इज़ाफा हैं NSE निफ्टी ‑50 में 24,946.50 का बंद हुआ जिसमें +227.90 अंक +0.92% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है

इसलिए आज बहुत सी कंपनियों में उछाल देखने को मिली है इन्हें में से एक कम्पनी हैं जिसका नाम है सुब्रोस (Subros) कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है 20% की उछाल भी देखने को मिला इसके बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 997.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया इस कंपनी के बारे मे शेयर बाजार में काफी चर्चा चल रही है बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर आज 831.05 रुपये के लेवल पर खुला था।

कंपनी के रिटर्न से निवेशकों को किया गदगद

अगर कंपनी के रिटर्न्स देखे जाए तो कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में सुब्रोस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और वहीं 1 महीने में यह स्टॉक 51% का रिटर्न देने में सक्षम रहा अगर वही बात करें 3 महीने से इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 81 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 10 प्रतिशत की तेजी भी दर्ज की गई और पिछले वर्ष सुब्रोस लिमिटेड के शेयरों का भाव करीब 57 प्रतिशत तक बढ़ा है जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स ने 6.23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है साथ ही कंपनी का 52 वीक हाई 997.25 रुपये और 52 वीक लो लेव 501.55 रुपये रहा हे कंपनी का मार्केट कैप 6505 करोड़ रुपये का है. कंपनी की रिटर्न देखे जाए तो यह दर्शाता है कि कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ा रही है और यह आगे निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकती है।

यह कंपनी 4 बार डिविडेंड दे चुकी है

जानिए रिकॉर्ड सुब्रोस लिमिटेड कंपनी ने अबतक 4 बार निवेशकों को डिविडेंड दी चुकी हैं और आखिरी बार कंपनी ने 2024 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था तब कंपनी ने एक शेयर पर 1.80 रुपये का डिविडेंड दिया था 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड भी दिया था और वहीं 2022 और 2021। का देखा जाए तो 70 पैसे का डिविडेंड निवेशकों को दिया था पिछले 5 सालों में कंपनी ने सुब्रोस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 498 प्रतिशत और 10 साल में 1817 प्रतिशत का भाव भी बढ़ा है।

जानिए कंपनी क्या करती है कारोबारी डिटेल्स

Subros नाम की यह कंपनी 1985 में शुरू हुई ओर भारत की प्रमुख थर्मल समाधान कंपनी है जो तकनीकी सहयोग में Denso जापान और Suzuki Motor Corporation जापान के साथ मिलकर ऑटोमोटिव एयर कंडीशनिंग और इंजन थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य हैं कंपनी ऑटो, बस, ट्रक, रेल और जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए लगभग 40 % बाजार हिस्सेदारी के साथ पावरफुल OEM ग्राहकों जैसे Maruti Suzuki, Tata Motors, Ashok Leyland, Mahindra, Indian Railways, Voltas, Haier इत्यादि को पार्ट्स को सप्लाई भी करती है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now