ITD Cementation India share : आज हम बात करने वाले हैं,एक ऐसे शेयर की जिसको अभी-अभी जून में ₹1853 करोड़ का विशाल आर्डर मिला है, आर्डर मिलते ही लगातार डिमांड में चल रहा है यह शेयर इसका नाम है ITD Cementation India share price आज बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर निवेशकों की रडार पर रहा और आज 25 जून को शेयर में 8% की तेजी देखने को मिली और 873 रुपये के इंट्रा डे हाई स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी को मिला ₹1853 करोड़ का विशाल आर्डर
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया शेयर आज बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर निवेशकों की रडार पर रहा शेयर में 8% की तेजी देखने को मिली और 873 रुपये के इंट्रा डे हाई स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन इस तेजी के पीछे की एक वजह है जिसे हम विस्तार से वर्णन करेंगे क्योंकि, जून 2025 के महीने में अब तक कंपनी के एक नया ऑर्डर हासिल हुआ है जिसकी कीमत है 1,853 करोड रुपए है कंपनी में तेजी की वजह है विशाल आर्डर जो की कंपनी को प्राप्त हुआ है इस पर कंपनी ने कहां है कि, केरल के त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न परियोजना कार्यों के निर्माण और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बहुमंजिला वाणिज्यिक भवन के निर्माण के लिए जीएसटी को छोड़कर 960 करोड़ रुपये के 2 बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं लेकिन इससे पहले भी कंपनी को 9 जून को, आर्डर मिला था कंपनी ने ओडिशा में ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेट्टी के विकास के लिए बर्थ और ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए जीएसटी सहित 893 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है।
जानिए कंपनी के अंदर की डिटेल्स
इस कंपनी के शेयर का भाव आज बुधवार 24 जून को 839.10 पिछली उच्चतम स्कोर को पार किया है, और प्रीति एक माह में BSE सेंसेक्स में 0.6 परसेंट की बढ़त के मुकाबले शेयर में 30 परसेंट की तेरी दर्ज की है। और भाई पिछले 2 महीनों में आईटीडी सीमेंटेशन के मार्केट वैल्यू में 66 परसेंट की तेज़ी दर्ज की है। और कंपनी ने घोषणा की है कि, राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न इंफ्रा के निर्माण के लिए 593 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। और 31 मार्च, 2025 तक, ITD सीमेंटेशन की समेकित ऑर्डर बुक 18,300 रुपए करोड़ रही है, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में ₹7,100 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर हासिल हुए हैं।
कंपनी के जोरदार चौथी तिमाही के रिजल्ट
बता दें कि, कंपनी मेंवित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए, ITD Cementation शेयर में समेकित लाभ में 27 परसेंट की तेज़ी दर्ज की है, जो ₹114 करोड़ है वहीं इसका ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (ईबिट्डा) 11 परसेंट से बढ़कर ₹268 करोड़ रुपए हो चुकी है। कुल ऑपरेटिंग इनकम में 10 परसेंट की तेजी देखने को मिली है, जो ₹2,480 करोड़ रुपये है।
हमारी वेबसाइट rlive2025 द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार के आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।