Shriram finance Share: अगर आप श्रीराम फाइनेंस के शेयर होल्डर हो तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है क्योंकि इसके शेर की प्राइस शानदार साल पर लगातार बढ़ती जा रही है एक टाइम था जब इसके शेयर की कीमत 0.99 पैसे यानी ₹1 से भी कम थी लेकिन भाई पिछले साल सितंबर में इस कंपनी ने एक ऐसी चलांग लगे की ₹1 के शेयर में डायरेक्टर 7100 परसेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है यानी ₹1 से ₹730 के भाव पर इसका हाई रहा है कुल मिलाकर इस कंपनी ने दिया निवेशकों को 700 गुना रिटर्न 0.99 पैसे से 700 रुपये पर पहुंचा निवेशकों को 70000% का रिटर्न निवेशकों को मिला है।
कंपनी ने दिया निवेशकों को 700 गुना रिटर्न
यह कंपनी मल्टीबैगर स्टॉक्स की सूची में जुड़ चुकी हैं और दिग्गज कंपनियों में से आती है इसमें फाइनेंस कंपनी का शेयर जुड़ा हुआ है, इसकी मौजूदा कीमत करीबन 0.99 पैसे से उछलकर आज की कीमत में 700 रुपये उससे ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। अगर आपने इसका ₹1 से भी काम का एक शेयर खरीदा होता तो एक शेयर की कीमत ही ₹700 हो चुकी होती यानी 700 गुना रिटर्न निवेशकों दिया हैं।
हम बात कर रहे है श्रीराम फाइनेंस (Shriram finance shares), जो देश की दिग्गज एनबीएफसी कंपनियों में गिना जाता है और मोटर व्हीकल फाइनेंस जैसे कई अलग-अलग सेक्टर में लोन बिजनेस का कार्य करता है। Shriram finance shares Today इस फाइनेंस कंपनी के शेयर इन्वेस्टर्स को सिर्फ 25 सालों में ही बंपर रिटर्न निवेशकों को दिया है एक टाइम पर इसके शेयर श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक की प्रिंस ₹1 से भी कम थी और अब कंपनी ने निवेशकों को 700 परसेंट का रिटर्न दिया है।
कंपनी की तिमाही नतीजे और शेयर प्राइस
अगर श्रीराम फाइनेंस कंपनी की तिमाही के नतीजे ऊपर नजर डाली जाए तो इस समय की स्थिति में कंपनी ने मार्केट में जोरदार परफॉर्मेंस दिखाया है और कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल के हिसाब से बढ़कर ₹1,800 करोड़ के आसपास पहुंच गया है जो पिछले साल कि तिमाही रिजल्ट के मुताबिक करीबन 25% की तेज़ी दर्ज़ की हैं। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी इसी तरह तेजी देखने को मिली है, जो कि ₹5,200 करोड़ से अधिक है, इसी के साथ इसकी एसिड क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है और एनपीए में गिरावट भी आई है।
यह निवेशकों का पहले ही भरोसा जीत चुका था लेकिन अब और भी ज्यादा मजबूत बन गया है कंपनी का मार्केट कैप ₹87,000 करोड़ रुपए के आसपास है, अगर इसकी अभी की मार्केट प्राइस देखी जाए तो शेयर का भाव ₹2,300 के करीब है, और इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2,435 है और 52 सप्ताह का लो ₹1,630 रुपए रहा है। मौजूदा स्थिति में, श्रीराम फाइनेंस के शेयर अपने ऑलटाइम उच्चतम स्तर इसका 730 रुपये है और अभी करीबन थोड़ी गिरावट के साथ 703 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनी का बिजनेस मॉडल
श्रीराम फाइनेंस कंपनी देश की टॉप नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) कंपनियों में से आती है इस कंपनी का मुख्य रूप से कम है, कमर्शियल व्हीकल लोन से जुड़ा इस कंपनी का कार्य है। Shriram finance Share व्यक्ति और कारोबार वेंचर दोनों को बिजनेस लोन और पर्सनल लोन समेत अन्य तरह के कर्ज जैसे कार्य करती है। इसके साथ कंपनी एफडी से जोड़ी अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर भी काम करती है।