Stock Market Update live: इस शेयर ने पकड़ी ₹45 से 600 तक की रफ्तार, FIIs ने खरीद डाले करोड़ शेयर्स खेला बड़ा दाव

Stock Market Update live: शेयर ने पकड़ी ₹45 से 600 तक की रफ्तार, FIIs ने खरीद डाले करोड़ शेयर्स खेला बड़ा दाव. दरअसल, 21 जून 2025 को शेयर मार्केट बंद होने के कुछ मिनट पश्चात कंपनी के द्वारा घोषणा की गई की एक्सचेंज उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके बाद शेयर में जो तेरी देखी उसका तो जवाब नहीं क्योंकि 20 जून 2025 को कंपनी का भाव 474 रुपये के बंद भाव की तुलना में 475 रुपये पर ओपन हुआ. इसी के बाद शेयर ₹500 के आसपास नजर आया. वही जुलाई 2023 में शेयर की कीमत 45 रुपये के आसपास थी इसके बाद कंपनी ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया और भाव शेयर का प्राइस लगभग 600 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका है. लेकिन,दिसंबर 2024 से बिकवाली कोई और शेयर मैं गिरावट आई 390 रुपये के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसी बीच कंपनी ने बताया कि उसे एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

FIIs ने खरीद डाले करोड़ शेयर्स

बता दे कि, FLLS ने इसकंपनी के करोड़ों शेयर्स अपने नाम किए हैं जून 2024 में हिस्सेदारी 8% के आसपास थी. और यह, बढ़कर 11.33% हो चुकी हैं। बता दे की 1 साल से शेयर में खरीदारी हो रही है। यह कंपनी एक ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TARIL) है। कंपनी ने घोषणा करते हुए एक्सचेंज को बताया है कि कंपनी को नया इंटरनेशनल आर्डर प्राप्त हुआ है.जिसकी Details उन्होंने SEBI के रेगुलेशन 30 के दौरान दी है TARIL को मिला 16.6 मिलियन डॉलर का बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर प्राप्त हुआ है

कंपनी को मिला इंटरनेशनल 16.6 मिलियन डॉलर का बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर

ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TARIL) को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से नयाबड़ा महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त हुआ है. जिसकी टोटल वैल्यू USD 16,645,724 करीबन ₹139 करोड़ रूपये हैं। कंपनी द्वारा सप्लाई होगा जैसा कि ऑर्डर में 12 ट्रांसफॉर्मर्स जोड़े हैं जो की अलग-अलग प्रकार के होंगे TARIL इनका निर्माण और संबंधित काम करेगी और इस आर्डर की यह अगले साल के अंदर कभी भी की जा सकती है. यानी ट्रांसफॉर्मर्स की डिलीवरी जो उसकी डेट निर्धारित की गई है इस पर की जाएगी यह डील पूरी तरह से इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में है और इसे बोट्सवाना की एक विदेशी कंपनी ने प्रोवाइड किया है।

TARIL भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी

बता दे कि, इस पूरे ऑर्डर के उपरांत में ऑर्डर में कोई भी प्रमोटर ग्रुप शामिल नहीं है. इससे उनका कोई भी संबंध नहीं जुड़ा है और यह एक नियमित बिजनेस प्रोजेक्ट होने वाला है।यही नहीं बल्कि ट्रायल भारत की दूसरी नंबर पर आने वाली सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी है क्षमता के आधार पर इसके तीन प्लांट अहमदाबाद में भी स्थित हैं और करीब 1200 एम्पलाइज कंपनी में काम करते है. कंपनी को इस आर्डर के प्राप्त होने से विदेशी निवेशकों का भरोसा मिल चुका है और कंपनी का रेवेन्यू और बैलेंस शीट भी मजबूत होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now