कंपनी को मिला 67 करोड़. का विशाल आर्डर : Goldman Sachs की पार्टनरशिप वाली ये TD Power Systems नाम की कंपनी इन दिनों मार्केट में सुखिया बटोर रही है। इसकी पीछे की वजह 67 करोड़ रुपये का विशाल एक्सपोर्ट का प्रोजेक्ट में Goldman Sachs की भी भागीदारी शामिल है। यह इलेक्ट्रिकल सेक्टर की एक स्मॉलकैप स्टॉक TD Power Systems कंपनी में शुक्रवार 20 जून, 2025 को जोरदार बढ़त देखी गई है इस दिन स्टॉक में 2% की भरी तेज़ी दर्ज की हैं। वही कुछ समय पश्चात 1% की बढ़त के साथ 519 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वही पिछले हफ्ते ही अपने 52 सप्ताह का हाई को छुआ है ऐसा इसलिए हुआ, कंपनी को एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी से 67 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट हासिल किया है।
कंपनी को मिला 67 करोड़. का विशाल आर्डर
कंपनी की दी गई जानकारी के अनुसार, एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी से 67 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है.यह कॉन्ट्रैक्ट ट्रैक्शन मोटर्स जो कि ट्रेनों या इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने में सहायक होते हैं. खासकर इनमें उपयोग किए जाने वाले औजारों को कंम्पोनेंट्स उपलब्ध कराने के लिए है. ये पुर्जे औजार जनवरी 2026 से दिसंबर 2027 के बीच सप्लाई की जाएगी. कंपनी का कहना है कि, यह ऑर्डर उसके मजबूत तकनीकी स्किल और सख्त अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाले हाई क्वालिटी वाले पुर्जे बनाने की क्षमता को दर्शाता है. टीडी पावर सिस्टम्स के मुताबिक यह साबित हो गया है कि,यह प्रोजेक्ट एक विदेशी कंपनी द्वारा प्राप्त हुआ है. और इसमें कोई भीI प्रमोटर या संबंधित समूह शामिल नहीं है, इसलिए संबंधित पार्टी लेनदेन नहीं है।
जानिए कंपनी की तिमाही रिजल्ट
अगर बात करी जाए कंपनी कितना ही आंकड़ों की तो इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो करीबन 82.8% तक इंक्रीज हुआ है. यानी इस तिमाही में 29 करोड़ रुपये से बढ़कर यह 53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऐसा ही कंपनी के रेवेन्यू में भी हुआ है पिछले साल के मुकाबले करीबन 263.9 करोड़ रुपये से 31.9% बढ़कर 348 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। और कंपनी का एबिटडा भी पिछले साल की तुलना में अब 41.8 करोड़ रुपये से 56.2% बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये पर जा चुका हैं. ऐसा ही हाल कुछ कंपनी के मार्जिन में भी हुआ बढ़कर 18.8% हो गया, और वहीं एक साल पहले इसी समय यह 15.8% पर था।
Goldman Sachs की पार्टनरशिप
कंपनी में Goldman Sachs की पार्टनरशिप भी शामिल है ट्रेंडलाइन की दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च 2025 तक गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के पास कंपनी की 3.11% की हिस्सेदारी थी।
हमारी साइट द्वारा दी गई जानकारी Rlive2025 किसी भी प्रकार के आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।