Siemens Energy today Share Price: कंपनी की सभी शेयर होल्डर्स को 1:1 के अनुपात में Siemens Energy India के अलॉटमेंट किए गए हैं। कुल मिलाकर इसका अर्थ है अगर किसी निवशक के पास Siemens Energy कंपनी का 1 शेयर है, तो उस निवेशक को इसके बदले में Siemens Energy का भी एक शेयर दिया जाएगा. यह स्कीम कंपनी के डिमर्जर प्लान ने लागू की है, इससे Siemens Ltd और Siemens Energy India को अलग-अलग स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कंपनियों के जरिए इसका निर्माण करना है।बता दे कि, 7 अप्रैल 2025 अलॉटमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस डेट का को निश्चित करने का कारण है जिन जिन निवेशकों के पास Siemens Ltd के शेयर है, सिर्फ वही नए शेयर पाने के लिए एलिजिबल होगे।
सीमेंस लिमिटेड कंपनी ने मार्केट में आज जोरदार प्रदर्शन दिखाया है साथ ही 19 जून को NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है शेयर की लिस्टिंग ₹2840 हर शेयर पर निर्धारित हुई है, वही शेयर की मूल्य निर्धारण यानी डिस्कवरी प्राइस ₹2478 प्रति शेयर पर है, मतलब इसकी लिस्टिंग प्राइस 15 फीसदी के करीब दर पर रखी गई है.सीमेंस लिमिटेड ने अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने की सोचते हुए और अच्छा बनाने की इच्छा से एनर्जी बिजनेस के डीमर्जर का फैसला लिया था। वही इस डीमर्जर के इसलिए नई एंटिटी सीमेंस एनर्जी सेक्टर कंपनियों में अब मार्केट में हाजरी दर्ज की जा चुकी हैं।
जाने डीमर्जर और शेयर अलॉटमेंट
बता दे कि, डीमर्जर कंपनी को NCLT की स्वीकृति मिल गई है, सिमंस कंपनी के हर शेयर होल्डर को अब 1:1 के अनुपात में शेयर आवंटित किया जाएगा. इसका सीधा अर्थ है कि, सिमंस एलटीडी कंपनी का 1 शेयर रखने वाले को सिमंस का 1 शेयर और दिया जाएगा। 7 अप्रैल 2025 इसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है इससे यह जांच जा सके कि किन-किन शेयरधारकों को शेर मिलने वाले हैं।
जानिए सीमेंस कंपनी में किन को नियुक्त किया है
25 मार्च 2025 को मीटिंग रखी गई थी जिसमें उनकी बैठक हुई उसी दौरान सुनील माथुर को अलग हुई एंटिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का अध्यक्ष पद पर निर्धारित किया गया था। वहीं कंपनी के प्रमुख व्यवसाय Guilherme Mendonca ने सीमेंस एनर्जी के MD और CEO का कार्य सौंपा गया है।
सीमेंस लिमिटेड एनर्जी कंपनी कारोबारी डिटेल्स
सीमेंस लिमिटेड एनर्जी कंपनी के व्यापार के फाइनेंस हेड हरीश शेखर को न्यू कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पाद पर अग्रसर किया गया है, वही बोर्ड ने बुटीक स्ट्रक्चरिंग और टैक्स फर्म कैटालिस्ट एडवाइजर्स के फाउंडर केतन दलाल, रिटायर्ड IPO ऑफिसर सुबोध कुमार जायसवाल और Vimson Group को कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर चुना गया है।
जानिए विशेषज्ञों की राय
जेफरीज का कहना है कि, सीमेंस लिमिटेड कंपनी को Buy की रेटिंग देते हुई भरोसा जताया है. और उनका अनुमानित टारगेट EPS में 40 परसेंट की CAGR बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती हैं। वही Simply Wall St ने भी इसपर 3.8 % ROE वित्तीय अनुपात 8.3 प्रतिशत से कम है, लिकिन 9 प्रतिशत की 5 सालों की बढ़ोतरी पॉजीटिव संकेत है।