Suzlon Energy Share Today News सुजलॉन एनर्जी यह नाम मार्केट में काफी चर्चाओं में चला था फिर इसने मार्केट में कुछ गिरावटें भी दर्ज की लेकिन अब इस कंपनी का कम बैक हो चुका है इस कंपनी का कार्य रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती हैं. बता दें कि,शुक्रवार, 20 जून आज इंट्रेडी ट्रेडिंग के दौरान कंपनी ने जोरदार ग्रोथ दर्ज की है सुजलॉन एनर्जी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान में करीब 3 परसेंट की बढ़त दर्ज की है. अगर अभी मौजूदा आज की मार्केट वैल्यू में सुजलॉन एनर्जी के प्रति शेयर के कीमत की बात करी जाए तो 64.26 प्रति शेयर के हाइ वैल्यू पर स्थित है लेकिन ऐसा तब संभव हो पाया था जब उसने घोषणा की, कंपनी को 170.1 मेगावाट का नया आर्डर मिला है।इसी मोड़ पर कंपनी में जो गिरावट चल रही थी उसका सिलसिला खत्म हो गया और इसी के साथ सुजलॉन एनर्जी में दोपहर ढाई बजे के करीब 2.21% की बढ़त के साथ 63.89 रुपए पर ट्रेड कर रहा था
सुजान एनर्जी को मिला बड़ा ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी का कहना है, कंपनी को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में जानी मानी 170.1 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए AMPIN से लगातार तीसरा प्रोजेक्ट कंपनी को प्राप्त हुआ है। यह आर्डर कंपनी को कांटेक्ट के आधार पर मिला है, आज सुजलॉन एनर्जी S144 विंड टरबाइन जनरेट की हाइब्रिड लैटिस टावर्स के सप्लाई करने का कार्य करेगी जनरेटर की क्षमता 3.15 मेगावाट रहेगी वही इसके प्रोजेक्ट यानि दूसरे चरण में सप्लाई और कमीशनिंग और मेंटेनेंस सभी कार्य शामिल है।
जानिए कंपनी के तिमाही रिजल्ट
कंपनी की जानकारी के अनुसार, सुजलॉन ने FY25 में 573 की रिकॉर्ड प्राप्त की है, इससे कंपनी FY25 में टोटल डिलीवरी 1.55 GW हो गई वही सुजलॉन एनर्जी की ऑर्डर बुक 5.6 गीगावाट के हाई लेवल पर पहुंच गई है. कंपनी ने अपनी S144 और 3.X MW सीरीज के लिए नई प्रोडक्शन लाइंस भी एड की है वही फाइनेंशियल ईयर कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में ₹660 करोड़ से अधिक होकर अब ₹2,072 करोड़ हो चुका हैं. कुछ समय पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयर्स में मुनाफा वसूली भी देखी गई है 30 मई को 52 वीक हाई रहा है ₹74.30 के टारगेट के बाद अब शांत है. बता दे कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरहोल्डर्स ने मार्च तिमाही में FY25 के जोरदार परफॉर्मेंस को देखते हुए निवेशकों ने इससे जोरदार प्रॉफिट बुक किया है।
सुजलॉन एनर्जी के हाल ही में जोरदार रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के शेयर्स अभी फिलहाल दमदार तेजी दिखाते हुए निवेशकों की रडार पर हैं. बता दे, 9 मई से 30 मई के आसपास शेयर का भाव ₹52.60 से बढ़कर ₹71.50 पर जा चुका हैं. और इसने 16 कारोबारी ट्रेडिंग के दौरान 36% की तेरी दर्द की है. वही कंपनी ने निवेशकों को 22 साल में ने 22 सालों में 350 फीसद का बंपर रिटर्न उगला है. 5 सालों में यह सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक करीब 1500 परसेंट के आसपास ऊपर चढ़ा है।
हमारी वेबसाइट rlive2025 सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करती है, कोई भी दवा नहीं करती निवेश करने के लिए.इसलिए शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें क्योंकि निवेश करना जोखिमों भरा होता हैं।