Share Market Tuesday 2025: मंगलवार को देख सकती है ये 7 शेयर्स में धमाकेदार तेजी, ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे शेयर्स।

Share Market Tuesday 2025 : आज मंगलवार 1 जुलाई 2025 को यह 7 शेयर्स में धमाकेदार तेजी देखने को मिल सकती है यह शेयर्स आज मंगलवार को निवेशकों के फोकस में रहेंगे। दरअसल, इन कंपनियों के मालिकों ने बड़ी घोषणाएं और बिजनेस अपडेट्स की जानकारी दी है जिससे मंगलवार को निवेशक और ट्रेड्स की नजर इन शेयर्स पर बनी रहेगी क्योंकि,इनमें नए ऑर्डर, बोर्ड में बदलाव, डिविडेंड और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट सिग्नल मिल रहे हैं। इनमें कुछ शेयर्स शामिल हैं जैसे कि यस बैंक,Sona BLW Precision Forgings, Astec LifeSciences ,Bharat Electronics Ltd (BEL) ,HCL Technologies, Ashok Leyland , NCC Ltd ,Shakti Pumps,Vodafone Idea, Kalpataru Projects, जैसे कई प्रमुख शेयर्स इस लिस्ट शामिल होंगे जिनमें आज मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान तेज़ी देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं इनके आगे की डिटेल्स

यस बैंक YES Bank

जो 7 प्रमुख शेयर्स की लिस्ट का सबसे पहला शेयर जो कि प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक लिमिटेड ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बदलाव की जानकारी दी है इस घोषणा के दौरान वेरवेन्टा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Ltd) की नामांकित और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्वेता जालान के त्यागपत्र के बाद की गई है। उनकी पोजीशन पर डी शिवकुमार बोर्ड में देखने को मिलेंगे। इसी के साथ GK Cement ने वित्तीय वर्ष में 2024-25 में 150 प्रतिशत के डिविडेंड देने की अनाउंसमेंट की गई है। इसके दौरान 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 को लागू की गई है। यह डिविडेंड कंपनी की वार्षिक AGM के आधार पर शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा इसी के साथ सोमवार को शेयर 3.16% गिरकर ₹6,136 पर क्लोज हुआ है।

Astec LifeSciences शेयर

दूसरा जो शेयर हैं एसटेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड इसने ₹249.35 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू लॉन्च करने की अनाउसमेंट की गई है। इस इश्यू के दौरान कंपनी 28,01,673 पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर ₹890 हर शेयर की दर से शुरू किया जाएगा, जिसमें की ₹880 का प्रीमियम देखने को मिलेग। यह तोहफा मौजूदा शेयरधारकों को 1:7 के अनुपात में राइट्स के तौर पर प्राप्त होगा।

Sona BLW Precision Forgings share

रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक , सोना कॉमस्टार (Sona BLW) अब इंडिया में ही रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्माण की संभावनाएं की तलाश में लगी हैं। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन में उपयोग होने वाले ट्रैक्शन मोटर्स की सबसे नामचीन निर्माण कंपनियों में से एक है,यह कदम चीन पर आयात निर्भरता घटाने की दिशा में अहम साबित होता है। सोमवार को इसका शेयर 0.64% चढ़कर ₹482.30 पर क्लोजिंग दी है।

HCL Technologie

अब जो शेयर हैं वह आईटी कंपनी का HCL टेक ने अमेरिका की AI कंपनी OpenAI के साथ मल्टी ईयर स्ट्रैटेजिक हिस्सेदारी की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप का मकसद ग्लोबल स्तर पर जनरेटिव AI (GenAI) को तेजी से जुड़ना है। इसी के साथ सोमवार को कंपनी का शेयर 0.50% की तेजी के साथ ₹1,732 पर क्लोज हुआ है ।

Bharat Electronics Ltd share

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एलटीडी इस शेयर ने 20 जून 2025 के बाद से अब तक ₹528 करोड़ के नए नए प्रोजेक्ट्स आ रहे है मिले हैं। इनमें रडार, संचार उपकरण, EVM, जैमर, कंट्रोल सेंटर और स्पेयर पार्ट्स जैसी रक्षा प्रणाली शामिल हैं। सोमवार को BEL का शेयर 2.00% चढ़कर ₹422.80 पर बंद हुआ।

NCC Ltd share

NCC Ltd कंपनी ने जून 2025 में ₹1,690.51 करोड़ के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं। ये ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित है। नए ऑर्डर राज्य सरकारों और एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्राप्त हुए। सोमवार को इस शेयर 0.31% बढ़कर ₹230.51 पर क्लोजिंग दी है।

Ashok Leyland share

जो आखिरी शेयर है उसका नाम है Ashok Leyland की ईवी यूनिट ‘Switch Mobility’ के CEO एस महेश बाबू ने रिजाइन लेटर दिया है,जो 31 अगस्त 2025 से प्रभावी साबित होगा। उनकी पोजीशन पर अब 1 सितंबर से गणेश मणि अतिरिक्त का कार्य सोपा गया है। यह बदलाव कंपनी की ईवी स्ट्रैटेजी को मजबूती बना सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now