3 Defence PSU Stocks BUY:शेयर मार्केट में अभी उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है क्योंकि इसराइल और ईरान के बीच युद्ध चल रहा है इस बीच काफी शेयर्स में गिरावट भी आई है और इसी बीच शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है और शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी में तेज़ उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है अब हम जानते है वह कौनसे 3 डिफेंस पीएसयू स्टॉक्स पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है और इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
कल 14 जून सोमवार की तेजी को देखते हुए मार्केट ने एक अलग रुख लिया है क्योंकि निफ्टी 50 अंकों की गिरावट दर्ज की और 24900 के नीचे ट्रेड कर रहा है और इस समय ग्लोबल फैक्टर्स काफी दवा पड़ रहा है यही नहीं बल्कि, इजरायल ने ईरान के परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइलों को पूरी तरह से नष्ट करने की बात कही है, जिससे यह संभावना ज्यादा दिख रही है कि युद्ध अभी से छिड़ सकता है लेकिन बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं जो इस युद्ध के बीच बढ़िया रिटर्न निवेशकों को दे सकते हैं ब्रोकरेज ने अगले 15 दिनों के नजरिए से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 डिफेंस पीएसयू स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है अब जानते हैं क्या टारगेट रखा गया हैं और स्टॉपलॉस दिए गए है
Bharat Electronics Share का कितना रखा गया टारगेट
Bharat Electronics का शेयर अब इसकी मौजूद मार्केट कीमत लगभग 406 रुपए के करीब है लिकिन, इस स्टॉक को 402 रुपए या 406 रुपए पर खरीदने की सलाह दी गई है एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिनों में ही इसका टारगेट 422 रुपए का टारगेट और 401 रुपए का स्टॉपलॉस की जानकारी दी है इस शेयर में पहली बार ऐसा हुआ है कि 400 पार गया. और अभी यह अनचार्टेड टेरिटरी में ट्रेड कर रहा है और वहीं,19 फरवरी को शेयर ने 240 रुपए सबसे लो था यानी सबसे कम कीमत 240 रही हैं पिछले एक हफ्ते में 2.5%, दूसरे हफ्ते में 5% और एक महीने में 11% की तेजी दर्ज की हैं।
Cochin Shipyard Share का टारगेट
Cochin Shipyard कंपनी का यह शेयर मौजूदा कीमत 2222 रुपए है. इस स्टॉक को 2183 या 2205 रुपए की कीमत पर BUY की सलाह दी गई है. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के में इसका 2511 रुपए का टारगेट और 2103 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2977 रुपए और लो 1180 रुपए है जो। की इसका 18 फरवरी का है. और अब यह निचले स्तर से डबल हो चुका है और इसका पिछले हफ्ते में शेयर -1% की गिरावट आई है. दो हफ्ते का रिटर्न 10% और एक महीने 9 प्रतिशत का रिटर्न दर्ज किया है।
Bharat Dynamics Share का टारगेट
Bharat Dynamics का यह शेयर अभी 1930 रुपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है और मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का शॉर्ट टर्म टारगेट 2110 रुपए रखा है और 1815 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है और वहीं पिछले हफ्ते में शेयर ने -1.5 प्रतिशत ओर पिछले दो हफ्ते में -2। प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन, वही पिछले महीने में 5% का रिटर्न भी दर्ज किया है और इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 2096 रुपए का रहा है जो कि 30 मई का है।