Share Bazar News Hindi 2 ऐसे तूफानी तेजी वाले स्टॉक,जो सिर्फ दो महीने में ही आपके पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं

Share Bazar News Hindi आज हम चर्चा करने वाले हैं दो ऐसे तूफान तेज़ी वाले स्टॉक पर जो ज़्यादा नहीं सिर्फ आपको दो महीना में ही रिटर्न दिला सकते हैं. अभी शेयर मार्केट में तेजी का माहौल चल रहा है इसी बीच दो ऐसे स्टॉक को चुना गया है जो निवेशकों के पसंदीदा शेयर्स में से है।

Share Bazar News Hindi ;

ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का असर दिखा और और सप्ताह के तीसरे दिन में सेंसेक्स में 700 अंको की तेज़ी देखने को मिली है और निफ्टी 200 की तेजी के साथ दिन का उच्च स्तर पर करीबन 25244 पर बंद हुआ है टेक्निकल एस्पेक्ट से करीबन 25200 के ऊपर जाकर बंद हुआ यह एक नई तेजी को दर्शाता है. HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए अगले दो महीने के एस्पेक्ट से Usha Martin और Jubilant FoodWorks को चुना है।आप हमें चर्चा पर बात कर लेते हैं इनको किस रेंज पर खरीदना है और कितना टारगेट है और क्या इनमें गिरावट देखी जा सकती है और स्टॉपलॉस क्या होगा. साथ ही तेजी का मोमेंटम जारी रहने पर इनकी कीमत क्या दर्शाती है।

Usha Martin Share टारगेट

लिस्ट में जो पहले नंबर पर है उसका नाम है JoUsha Martin ट्रेडिंग के दौरान यह भी निवेशकों के फोकस में रहा है और इसका शेयर 335 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. और विशेषज्ञों ने 323-317 रुपए की की कीमत पर शेयर को BUY की सलाह दी गई है और अगर गिरावट आती है तो 301 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करने की सलाह दी गई है इसके नीचे जाने पर 292 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करके चलना है. अगले 2 महीनों में एस्पेक्ट से 349 रुपए का पहला और 375 रुपए का दूसरा टारगेट फिक्स किए गए है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 450 रुपए और लो 278 रुपए रह है वही 1 हफ्ते में शेयर में 7.5 परसेंट की और, 2 हफ्ते में 6.8 परसेंट और 1 महीने में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और इसमें जून के महीने में शेयर ने अब तक 338 रुपए का उच्चतम स्तरऔर 302 रुपए का लो देखा गया है।

Jubilant FoodWorks Share टारगेट

लिस्ट में जो दूसरे नंबर का स्टॉक है Jubilant FoodWorks का शेयर करीबन साढ़े 2 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 713 रुपए के भाव पर क्लोज वही ब्रोकरेज ने इसका खरीदने की रेंज 716-708 रुपए की रेंज में इसे खरीदने की सलाह दी गई है और अगर गिरावट आती है तो गिरावट आने पर 683 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करने को कहा गया है. वहीं अगर इससे नीचे भी चला जाता है 665 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन को लगा देना है स्थिति को देखते हुए. और 2 मंथ के एस्पेक्ट से 765 रुपए का पहला और 815 रुपए का दूसरा टारगेट फिक्स किया गया है. शेयर का लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 797 रुपए और लो 548 रुपए देखने को मिला. और 1 हफ्ते में शेयर में 4.6 परसेंट, 2 हफ्ते में 4 परसेंट और 1 महीने में 7.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और जून में शेयर ने अब तक करीबन 702 रुपए का उच्चतम स्तर और 650 रुपए का लो देखा गया है।

डिस्क्लेमर – हमारी वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now