4 रुपए के कीमत के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न, 5 साल 33,000% का रिटर्न निवेशक खरीदने को है बेताब

₹4 के करीब में ट्रेड करने वाला 4 रुपए के कीमत के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न यह शेयर 5 साल में डायरेक्ट दे दिया 33% का रिटर्न अब निवेशक है खरीदने को बेताब आप जिस शेर की चर्चा कर रहे है वह है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स जिसके शेयर आज के कारोबार में ₹40.47 के हाई पर जा चुके हैं। लार्सन एंड टुब्रो जैसे बड़े प्लेयर्स के मुकाबले हजूर ने 3 साल में 1,073.6 प्रतिशत रिटर्न दिया, जबकि लार्सन एंड टुब्रो का प्रदर्शन महज 126.18 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा कंपनी बेहतरीन स्तर पर कारोबार कर रही है।

व्योम हाइड्रो कॉर्बनकी पार्टनरशिप

बता दे की 3 जुलाई को कंपनी को व्योम हाइड्रोकॉर्बन प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत इक्विटी मात्र ₹1.02 लाख में खरीदी है। व्योम का गठन अगस्त 2023 में ऑयल एंड गैस ड्रिलिंग सर्विसेज के लिए साबित हुआ है। इस सोधे के दौरान हजूर को माइनिंग, ऑयल एंड गैस एक्सट्रैक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे सेक्टरों में फैलाव करने में और भी आसानी होगी इस सोदे से ऑपरेशनल सिनर्जी और मुनाफा स्ट्रीम बढ़ने की उम्मीद है। खासकर कि व्योम का अभी कोई टर्नओवर नहीं है, लेकिन हजूर की मौजूदा शिपयार्ड ऑपरेशंस के साथ इसका इंटीग्रेशन ग्रोथ को ट्रिगर की संभावना दिखाई दे रही है

कंपनी को डील से हुआ फायदा

कंपनी को ₹1.02 लाख की छोटी डील ने कंपनी को ऊर्जा और पर्यावरण इंजीनियरिंग जैसे हाई-ग्रोथ सेक्टरों में एंट्री लिए है। अगर सिनर्जी सफल रही, तो रेवेन्यू डायवर्सिफिकेशन से स्टॉक को नई ऊंचाई हासिल हो सकती हैं कंपनी का 52 वीक का उच्चतम स्तर बीते 52 हफ्तों में शेयर की कीमत ₹32 से ₹63.9 के बीच रही है। पिछले 6 महीने में 30% की गिरावट दर्ज की है। सेक्टर प्रेशर,रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मैक्रो इकनॉमिक प्रेशर ब्याज दरें, रीयल इस्टेट स्लोडाउन का प्रभाव है।

जानिए एक्सपर्ट्स की राय

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टेक्निकल सपोर्ट 39.02 रुपए पर है क्लोज इस स्तर से ऊपर होने पर खरीदारी की उम्मीद है और लॉन्ग टर्म निवेशकों अधिग्रहण से फ्यूचर ग्रोथ की संभावना को देखते हुए SIP के जरिए एक्सपोजर लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। पीयर कंपैरिजन L&T जैसे बड़े प्लेयर्स के मुकाबले कंपनी ने 3 साल में 1,073.6% रिटर्न दिया, जबकि L&T का प्रदर्शन सिर्फ 126.18% रहा है।

Rlive2025 वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now