Railway शेयर में देखी 4% की जोरदार तेज़ी, कंपनी को मिला ₹535 करोड़ का विशाल ऑर्डर – Texmaco Rail & Engineering Ltd

Texmaco Rail & Engineering Ltd Railway शेयर में देखी 4% की जोरदार तेज़ी कंपनी ने मार्केट क्लोजिंग के बाद एक घोषणा की है जिसमें कहा है कि रेलवे सेक्टर की कंपनी को टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को कैमरून की कंपनी द्वारा एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है आर्डर मिलते ही शेयर में 4 परसेंट की तेजी देखने को मिली, बता दें कि इस ऑर्डर की टोटल प्राइस करीबन 535 करोड़ रुपए के आसपास हैं. मार्केट क्लॉस होने के बाद कंपनी ने कहा है कि कंपनी को यह आर्डर कैमरून की कंपनी CAMALCO SA का लेटर ऑफ इंटेंट द्वारा मिली. गुरुवार को ट्रेडिंग दिनों के दौरान कंपनी का शेयर 4 परसेंट से ज्यादा भारत के साथ बंद हुआ है।

दो हिस्सों में बांटा गया है ऑर्डर

कंपनी को ऑर्डर मिला तो है लेकिन दो हिस्सों में बांटा गया है टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान आर्डर प्राप्त हुआ है एसे दो हिस्सों में बंटा गया है. पहले हिस्से में 560 ओपन टॉप वैगन का निर्माण और सप्लाई के लिए. इस ऑर्डर की टोटल प्राइस 32.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मुताबिक करीब 282 करोड़ रुपए होती है कंपनी को इस कार्य को खरीद आदेश की तारीख से इसे 24 महीनों के भीतर दो पार्ट्स में कंप्लीट करना होगा। टेक्समैको रेल इन्हीं 560 वैगनों के लिए 20 वर्ष की देखभाल के साथ कॉन्ट्रैक्ट को भी संभालेगी. इसकी कीमत करीबन253 करोड़ रुपए है.

कंपनी को 1040 अतिरिक्त वैगनों की सप्लाई

शेयर मार्केट के द्वारा दी गई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को मिलाई है विशाल ऑर्डर की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसमें आगे चलकर विस्तार का भी प्रावधान संभव है। इस पार्टनरशिप के दौरान अगले 5 वर्षों में 1040 अतिरिक्त वैगनों की सप्लाई और उनकी देखभाल का ऑर्डर भी कंपनी को प्राप्त होने की संभावना है। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये साफ जाहिर किया है ऑर्डर देने वाली कैमरून की कंपनी में उसके प्रमोटरों का कोई फायदा नहीं है। यही नहीं बल्कि डील के मुताबिक सौदा संबंधित पार्टी लेनेदेन के तहत नहीं आता है।

1 साल से शेयर में जारी है गिरावट

गुरुवार को ट्रेडिंग के चलते टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 4.52 प्रतिशत – 7.50 की बढ़ोतरी के साथ 173.45 रुपए पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर 4.66 प्रतिशत – 7.73 अंकों की तेजी के साथ 173.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 296.49 रुपए और 52 वीक लो 119.06 रुपए रहा है. अगर इस साल की बात करी जाए तो लगभग इस वर्ष में 11.89 प्रतिशत तक गिरावट आई है ओर वहीं, पिछले 6 महीने में 13.87 प्रतिशत और पिछले 1 वर्षों में 18.84% तक टूटा है।

Desclaimer – हमारी वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now