Penny stock Today Market 21 Jun 2025 :कुछ समय से निवेशकों का ध्यान इस पेनी स्टॉक ने खींच लिया था हम बात कर रहे हैं. आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज कंपनी की जिसमें 33% की जोरदार बढ़त देखने को मिली और वहीं 5 दिनों में 39% का रिटर्न जोरदार रिटर्न ने निवेशकों को मिला वही परसो गुरुवार को इसके शेयर में 20% की बढ़त के साथ ₹11.64 पर स्थित था और आज मार्केट का माहौल बढ़िया था BSE सेंसेक्स 1,046 अंकों की तेजी आई और 82,408 के वैल्यू पर बंद हुआ और NSE निफ्टी 50 ने 319 अंकों की तेजी के साथ 25,112 की बढ़त दर्ज की है। कंपनी की इस तेज़ी की वजह है आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) से 19.36 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त किया है।
कंपनी ने 5 दिनों में 39% का रिटर्न निवेशकों को दिया
बता दे कि, आकाश एक्सप्लोरेशन के शेयरों में सिर्फ 5 कारोबारी दिनों में 39% का ज़ोरदार रिटर्न निवेशकों के नाम किया है, वही गुरुवार को भी कंपनी में 20% की तेजी देखी इसी के साथ ₹11.64 पर बंद हुआ वही 2 दिन पहले यह शेयर ₹8.75 के आसपास ट्रेड कर रहा था। ₹11.64 और परसो इसकी क़ीमत ₹11.64 थी वही आज 21 जून 2025 को 12.42 रुपए के आसपास है। मतलब दिनों दिन कंपनी का भाव बढ़ रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई ₹17.15 रहा और इसका मिनिमम लेवल ₹7.06 रहा है। स्टेज जी से कई निवेशकों ने प्रॉफिट बुक किया है।
ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर 19.36 करोड़ का
कंपनी की तेजी के पीछे यह रहस्य है कंपनी को एक बार नहीं बल्कि दो बार बड़े-बड़े ऑर्डर्स मिले हैं.आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) से 19.36 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. यह ऑर्डर अहमदाबाद एसेट में 50 MT वर्कओवर रिग की चार्टर हायरिंग के रूप है कंपनी कोई है प्रोजेक्ट करीब 3 सालों में पूरा करना है। यही नहीं बल्कि कंपनी को इससे पहले भी अप्रैल 2025 में ऑयल इंडिया लिमिटेड से 29 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ था जो कंपनी ने अच्छे से पूरा किया था।
जानिए कंपनी की बुक वैल्यू और तिमाही अकड़े
लेकिन, कंपनी के तिमाही नतीजे चिंता का विषय बने क्योंकि मार्च 2025 की चौथी तिमाही में आकाश एक्सप्लोरेशन का मुनाफा 92.02% की कमी के साथ ₹0.28 करोड़ पर स्थित था, और पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने ₹3.51 करोड़ का प्रॉफिट बुक किया है। वहीं कंपनी की बिक्री भी 16.57% से ₹25.77 करोड़ हो। और ONGC और ऑयल इंडिया जैसे क्लाइंट्स से मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स से कंपनी की ऑर्डर बुक काफी अच्छी है।
स्टॉक पर क्या करना चाहिए
हर स्टॉक में जोखिम होता है लेकिन आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज जैसे स्टॉक्स खासकर कम दाम वाले और अच्छा रिटर्न देते है ऐसे ही अचानक मार्केट में एंट्री लेते हैं।ONGC और Oil India जैसे भरोसेमंद ग्राहकों की मौजूदगी दर्शाता हैं कि ऑर्डर बुक की अभी मजबूत हैऔर कंपनी का बढ़ता मार्केट कैप जो कि (117 करोड़ रुपये) के आसपास है. इसे एक मजबूत और सक्षम शेयर बनाता है. लेकिन मार्केट में उतार चढ़ाव का माहौल बना रहता है।