5 रुपए का Penny Stock दे रहा हैं. INOX शेयर्स जैसी कंपनियों को टक्कर जानिए नाम कीमत और टारगेट प्राइस

5 रुपए का Penny Stock शेयर बाजार में वैसे तो काफी सारी कंपनियां है लेकिन निवेशकों को ऐसे शेयर्स की तलाश रहती है जिनकी कम कीमत हो और आगे बंपर मुनाफा दे सके ऐसे ही आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं जिसका नाम Mishtann Foods Ltd इसकी कीमत महज ₹5 हैं और पिछले एक महीने में इस स्टॉक 17 परसेंट की तेजी दिखाने में सक्षम रहा है और यह 5 दिनों में ही 16 परसेंट से ज्यादा बढ़ चुका है, आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं और जानेंगे इसके टारगेट प्राइस क्या है और कितना भाव है कैसा परफॉर्मेंस है तिमाही और वर्तमान रिजल्ट कैसा है।

Mishtann Foods Ltd share details

पिछले एक वर्ष मैं कंपनी का रिटर्न काफी नेगेटिव ही आया है क्योंकि स्टॉक 67% तक गिरा है और मार्केट कैप कंपनी का 631 करोड रुपए का है ₹8 के करीब इसकी बुक वैल्यू इस कंपनी की बनी हुई है सेल्स ग्रोथ 6% से ज्यादा की है कंपनी के ऊपर कर्ज 47 करोड रुपए के आसपास का है कंपनी की सेल्स 1375 करोड रुपए के आसपास है और वहीं इसका ROE करीब 44% के आसपास है और ROCE भी 42 परसेंट का है इस कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग करीब 43% की है ओर कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है कंपनी की बुक वैल्यू भी मजबूत है मेडियन सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों की 98% से ज्यादा हैं

कंपनी का तिमाही रिजल्ट

कंपनी का तिमाही रिजल्ट मार्च 2025 के अनुसार देखा जाए तो 331 करोड रुपए की इस तिमाही 2025 में रही है वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग 85 करोड रुपए का है कंपनी के एक्सपेंस 247 करोड रुपए के प्रॉफिट बिफोर टैक्स 84 करोड रुपए और नेट प्रॉफिट 83 करोड रुपए पर आया है लगातार कंपनी प्रॉफिट कमा रही हैं कंपनी में मार्च 2025 के अनुसार देखा जाए तो 46% के आसपास प्रमोटर्स की होल्डिंग हैं और FII भी क़रीब 1.37% के आसपास होल्डिंग है।

जानिए स्टॉक का टारगेट प्राइस क्या है

हाल ही में हाइट दी स्ट्रीट एनालिस्ट के जानकारी को देखते हुए इस स्टॉक पर उन्होंने अंडरपरफॉर्म वाला टैग लगाया है और इस स्टॉक पर उन्होंने करीब 7.50 पैसे का टारगेट प्राइस रखा है और उनके अनुसार यह आने वाले समय में 28% के आसपास ट्रेड कर सकता है।

हमारी वेबसाइट rlive2025.com सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करती है, कोई भी दवा नहीं करती निवेश करने के लिए.इसलिए शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें क्योंकि निवेश करना जोखिमों भरा होता हैं

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now