This Penny Stock Get ₹558 Crores : कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है,जिसकी कीमत करीबन 558 करोड रुपए के आसपास है और इसका मार्केट कैंप करीबन ₹1225 करोड़ रुपए के आसपास है ये स्मॉलकैप कंपनी है इसका नाम Western Carriers (India) Ltd है इस शेयर में गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर में 12 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है और इसने ₹123 का हाई स्टार बनाया है और इससे पहले की कुछ ट्रेडिंग दिनों में इस शेयर में ₹110 के भाव पर बंद हुआ है अब हम बात कर लेते हैं शेयर में इस जबरदस्त तेज़ी के पीछे क्या वजह है इसकी वजह है कंपनी को मिला ₹558 करोड़ का बड़ा लॉजिस्टिक्स आर्डर जो कि जिंदल स्टेनलेस से प्राप्त हुआ है।
कंपनी को मिला जिंदल स्टेनलेस से ₹558 करोड़ का बड़ा लॉजिस्टिक्स आर्डर
अगर आप बात करी जाए कंपनी में एकदम से इतनी तेजी की क्या वजह रही है तो इस तेजी के पीछे जिंदल स्टेनलेस का बड़ा हाथ है, क्योंकि उसी के द्वारा कंपनी को 558 करोड़ का बड़ा लॉजिस्टिक्स आर्डर हासिल हुआ है। कंपनी ने Western Carriers को तीन साल के लिए ₹558 करोड़ का बड़ा सौदा किया और इसका सारा काम कंपनी को सौंपा गया है।स्टील के दौरान वेस्टर्न कैरियर्स को देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्टेनलेस स्टील से जुड़े उत्पादों के सप्लाई का कार्य दिया गया है जो कि डीएसओ कंटेनर आधारित लॉजिस्टिक्स सिस्टम के द्वारा संपूर्ण की जाएगी। इससे पहले भी कंपनी को जिंदल से ₹27.73 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
Western Carriers Share ने जोरदार रिकवरी
अगर Western Carriers Share की रिकवरी देखी जाए तो मई 2024 से अब तक इसमें 36 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है।और बीते 1 महीने में भी इस शेयर ने 18 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। लेकिन, अभी मौजूदा इसमें शेयर अपने आईपीओ कीमत से करीब 30 प्रतिशत से कम में कारोबार कर रहा है। कंपनी का IPO सितंबर 2024 में 171 रुपए के आसपास नजर आया है। लेकिन फिर उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली है।