निवेशकों को ऐसे स्टॉक की तलाश रहती है जिनके दाम कम और मुनाफा ज्यादा देते हो 5 स्टॉक्स को कर लो नोट क्योंकि एक्सपर्ट्स ने दी है सलाह ,1 महीने में रिटर्न की संभावना क्योंकि एक महीने के अंदर निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने में सक्षम है, ब्रोकरेज हाउस के अनुसार 15 दिनों में यह पांच स्टॉक की जांच की है, जो आपको एक महीने के भीतर जोरदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, इन पांच स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने चुना है एक्सिस सिक्योरिटीज ने फंडामेंटल मजबूती और शेयर के चार्ट शेयर्स के वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने इन पर नजर बनाई है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस शेयर टारगेट
ब्रोकरेज फॉर्म के अनुसार उन्होंने पहला नाम की लिस्ट में रखा है. Paras Defence and Space Technologies Ltd का, यह कंपनी डिफरेंट सेक्टर का कार्य करती है. इस कंपनी को लगातार सरकारी ऑर्डर्स और अन्य ऑर्डर्स प्राप्त हो रहे हैं.जिससे कंपनी में तेज़ी भी देखी गई है इसका टारगेट ब्रोकरेज फॉर्म के अनुसार 1,769 रुपए रखा गया है। अभी इसका मार्केट भाव करीब 1,634.30 रुपए के आसपास है और इसमें 1,623 से 1,640 रुपए के दायरे में एंट्री लेने की सलाह दी गई है. इसका स्टॉप लॉस 1,597 रुपए है।
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस शेयर टारगेट
दूसरे नंबर पर जो स्टॉक आता है बेस्ट ऑफ फाइव की लिस्ट में उसका नाम है Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd, यह कंपनी वित्तीय सेवाओं में अच्छी पकड़ बनाएं है। ब्रोकरेज फॉर्म के मुताबिक इसका टारगेट 1,640 रुपए बताया गया है. वही इसके शेयर का मार्केट वैल्यू क़रीब 1,587.30 रुपए के आसपास है और 1,564 से 1,580 रुपए की एंट्री रेंज बताई गई है. इसमें स्टॉप लॉस 1,560 रुपए और वहीं कंपनी की लोन ग्रोथ और नियंत्रण में एनपीए इसे शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बताते हैं।
AU स्मॉल फाइनेंस शेयर टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ने तीसरे नंबर पर एक बैंक स्टॉक को रखा है जिसका नाम है AU Small Finance Bank, क्षेत्र में इसकी बढ़ती शाखाएं इसे तेजी पर ले जा रही हैं.और डिजिटलीकरण पर इसका ध्यान है. और इसके शेयर का मार्केट वैल्यू अभी वर्तमान में 793.90 रुपए है और इसमें 778 से 786 रुपए की एंट्री रेंज है इसका स्टॉप लॉस 772 रुपए निर्धारित किया गया है और ब्रोकरेज फार्म ने इसका टारगेट 828 रुपए बताया है.यह बैंक छोटा है लेकिन इसकी बढ़ती तेजी से यह आगे अच्छा मुनाफा निवेशकों को दे सकता हैEicher Motors Ltd Share Price Targetअब जो चौथ नंबर पर है वह शेर ऑटोमोबाइल सेक्टर का है उसका नाम है।
आयशर मोटर्स लिमिटेड शेयर टारगेट
यह कंपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के लिए मार्केट में फेमस है.ऑटोमोबाइल सेक्टर मैं इस स्टॉक की काफी अच्छी पकड़ बनी हुई है वहीं इसका मार्केट वैल्यू. वर्तमान भाव 5,399 रुपए है और एंट्री रेंज 5,370 से 5,430 रुपए के आसपास है. इसमें स्टॉप लॉस 5,350 रुपए और टारगेट 5,670 रुपए रखा गया है।
Sona BLW Precision Forgings company Target
पांचवी नंबर का जो स्टॉक है यह भी ऑटोमोबाइल सेक्टर का ही है Sona BLW Precision Forgings Ltd, यह एक व्हीकल्स और ऑटो पार्ट्स किस सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसका मार्केट वैल्यू शेयर प्राइस 478.55 रुपए के करीब है. और एंट्री प्राइस 482 रुपए निर्धारित किया है. स्टॉप लॉस 475 रुपए और इसका टारगेट 496 रुपए है. आप अंदाजा लगा सकते हैं की मार्केट में गाड़ियों की बढ़ती मांग से इस कंपनी मैं अच्छी तेरी देखने को मिल सकती है।