Mukesh Ambani ने खुद की कंपनी की बेच दिए 85 लाख शेयर और लगातार बेची जा रही है कंपनी की हिस्सेदारी आखिर क्यों बेचे जा रही है इसके पीछे की वजह दरासल,आज मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएल के शेयर सोमवार को कारोबार मैं निवेशकों की नजर बनी रही दरअसल खबरों के मुताबिक है बताया जा रहा है मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए एशियन पेंट्स के 85 लाख शेयर 1,876 करोड़ रुपये में बेचे इन शेयर्स की खरीदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा गुरुवार को मुंबई में एशियन पेंट्स में 3.50 करोड़ इक्विटी शेयर 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के बाद हुई।
जानिए कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने क्या कहा
इस डील के बाद मुकेश अंबानी का कहना है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पार्टनर सिद्धांत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 85 लाख शेयरों का हिसाब किया, जो एशियन पेंट्स में 0.88 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। यह शेयर 2,207 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए है जिससे लेनदेन का पूरा टोटल हिसाब 1,875.95 करोड़ रुपये हो गया बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने मुकेश अंबानी कंपनी के 85 लाख शेयर्स को खरीदा है शेयरों की डील के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ की एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी 1.24% से बढ़कर 2.12% प्रतिशत हो गई
कंपनी का मार्केट में कैसा माहौल
चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि कंपनी का मार्केट में कैसा माहौल बना हुआ है इस 85 लाख शेयर्स की डील के बाद एनएसई पर एशियन पेंट्स के शेयर 1.21% से बढ़कर अब 2,241 रुपये पर बंद हुए और वहीं रिलांयस कंपनी के शेयर 1,436.90 रुपये पर पहुंच गए है इसमें थोड़ी बहुत तेजी देखी गई है और इस वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स अब 18% तक चढ़ा है और वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 17% तक बढ़ा है।
जानिए प्रमोटर्स की होल्डिंग और क्वार्टरली रिजल्ट
अगर एशियन पेंट्स की हिस्सेदारी की बात करी जाए तो इस समय करीब 52.63% है जो यह दर्शाता है कंपनी पर मालिकों का मजबूत नियंत्रण बना हुआ है और वही बात करी जाए मार्च तिमाही Q4 FY25 के नतीजों पर तो कंपनी का मुनाफा ₹692 करोड़ रुपए की लगभग हुआ है जो कि पिछले साल के मुकाबले 45% कम है बता दे कि पूरे साल FY25 में कंपनी ने कुल ₹3,667 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था और वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी हुई कंपनी के जरिए एशियन पेंट्स के 85 लाख शेयर करीब ₹2,207 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए हैं जिससे कुल डील का मूल्य करीब ₹1,876 करोड़ रहा है और ये सभी शेयर ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने खरीदे और अब उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 2.12% हो गई है