Monday Share Market News In hindi 23 जून 2025 को इन चार स्टॉक में मैं लग सकता है मुनाफे का तड़का प्रशांत सावंत, अमित सेठ, प्रकाश गाबा इन सभी ने बताया है की चढ़ते बाजार में इन चार शेयर्स में तेजी का दबाव पड़ सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी वापसी हुई और INDIA VIX चार फ़ीसदी से ज्यादा गिरकर 14 के नीचे आ गया है। ऐसे शेयर मार्केट के माहौल में शेयर बाजार एक्सपट्र्स मैं कमाई का जरिया इचार स्टॉक को बताया है हालांकि है संभावना है. प्रशांत सावंत ने टीवीएस मोटर पर सस्ता ऑप्शन बताया है, और जबकि अमित सेठ ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक को बताया है। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसआरएफ पर नजर डाली है. जबकि हेमांग जानी ने तिरुमलाई पर मिडकैप स्टॉक मुझे उम्मीद की है. आगे हम बात करने वाले हैं कौन से एक्सपट्र्स ने कौनसे शेयर पर कितना टारगेट फिक्स किया है।
Macrotech Developers target price
पहले नंबर पर जो स्टॉक है Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Macrotech Developers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन बताया है. ऐसे स्टॉक पर उनका कहना है कि जून की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. इसमें 26 रुपये के वैल्यू के करीब खरीदारी करने का कहां है. इसमें 29 से 46 रुपये के बीच का स्तर देखने को मिल सकता हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस की सलाह दी गई है।
Torrent Pharma Future Share Price
बता दें कि,Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Torrent Pharma पर भरोसा जताया है और खरीदने की सलाह दी है. स्पर्म का कहना है कि. Torrent Pharma में 3182 रुपये के भाव पर खरीदारी करने की सलाह दी गई है। और इसमें 3250 रुपये का टारगेट फिक्स किया गया है वहीं इसका स्टॉप लॉस 3140 रुपये रखा गया है।
Eicher Motors Company share price
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने Eicher Motors पर खरीदने की सलाह दी है उनका कहना है कि Eicher Motors में 5519 रुपये की वैल्यू पर खरीदारी करें और इसका टारगेट 5700 रुपये देखने को मिल सकता है वही, इसमें स्टॉपलॉस 5425 रुपये लगाया गया है।
Birla Corp share price
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएटस के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से Birla Corp पर रिटर्न की उम्मीद की है. Birla Corp कर पर उनका कहना है कि यह स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेशकों को यह 1283 की वैल्यू पर BUY की सलाह दी गई है इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 1525 रुपये का अच्छा स्तर छू सकती है।
Rlive2025 किसी भी प्रकार के आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।