इस कंपनी शेयर ने कुछ ही समय में ₹180 से ₹2400 तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है और इस कंपनी की सबसे एहम बात यह है कि इस पर बिल्कुल भी कर्ज नहीं है यह Indo Tech Transformers के शेयर कुछ सालों पहले सिर्फ ₹180 पर था और अब ₹2000 से ऊपर जा चुका है काफी विशेषज्ञ और बाजार एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अब यह 5000 का स्तर भी छू सकता है यह कंपनी इस टारगेट को भी पूरा करने में सक्षम है. चलिए जानते हैं कंपनी के बारे में
बिना कर्ज और कंपनी की मौजूदा स्थिति
अगर कंपनी की मौजूदा स्थिति को फिलहाल देखा जाए तो लगभग पूरी तरह से डेब्ट-फ्री है यानी कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है कंपनी जितना भी मुनाफा कमा रही है वह कंपनी और शेयर होल्डर्स को रिटर्न दिया जाता है तमिलनाडु में स्थित इसका प्लांट न केवल टेक्नोलॉजी के लिए से उन्नत है बल्कि ऑर्डर फुलफिलमेंट की गति भी बेहतर बनी हुई है Indo Tech Transformers की स्थिति और यह कंपनी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में काम कर रही है, जहां आमतौर पर कंपनियों को भारी पैसों की आवश्यकता होती है, लेकिन इसके बावजूद Indo Tech Transformers ने एक अनुशासित और फाइनेंशियली बिजनेस मॉडल को अपनाया है। इससे साफ जाहिर होता है कि निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर है और बिना कर्ज लिए अपनी बैलेंस शीट को भी मजबूत किया है और आगे यह 5000 का स्तर भी छू सकती है।
कंपनी की तिमाही नतीजे
अगर मार्च 2025 के तिमाही नतीजे पर नजर डाली जाए तो 211 करोड रुपए से भी अधिक का मुनाफा कंपनी ने कमाया है और करीब 21 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी कमाया है यह इसके पिछले साल के मुकाबले 19 परसेंट से अधिक है इन आंकड़ों से पता चलता है कंपनी मजबूत और कमाई भी कर रही है और वहीं ROE और ROCE जैसे रेशियो भी 20% से ऊपर चल रहे हैं।
किसे पता चलता है निवेशकों का पैसा सुरक्षित और मुनाफा की ओर निवेश किया है लेकिन जैसी तेजी कंपनी में दिख रही है वैल्यूएशन अब महंगा हो गया है इसका पी ई रेशियों 30 से ऊपर चला गया है। और प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी में 77% से ज्यादा हिस्से को गिरवी रखा हुआ है जो कंपनी के लिए एक समस्या भी है इसी के साथ कंपनी में बिजली सेक्टर की भी मांग की जा रही है आपको बता दे की कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग ज्यादा बढ़ रही है खासकर बिजली ट्रांसफार्मर से जुड़ी चीजों की मांग ज्यादा की जा रही है और इससे कंपनी को फायदा मिल सकता है।
पिछले रिटर्न और मौजूदा शेयर प्राइस
यहे कंपनी पिछले 3 सालों में इस शेयर ₹180 से बढ़कर हाल ही में ₹2,400 के करीब तक पहुंच चुका है यानी लगभग 1,200% से ज़्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है 2020 में जब शेयर बाजार कोरोना वायरस के समय टूट गया था. तब इस शेर की कीमत ₹150 से भी कम थी लेकिन जैसे-जैसे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होती गई, और ऑर्डर बुक में ग्रोथ बढ़ी और सरकार ने ट्रांसमिशन सेक्टर पर खर्च भी बढ़ाया फिर इस शेयर में उछाल देखने को मिली 2023 की दूसरी छमाही से अब तक इसमें भारी तेजी देखने को मिली है जहां यह केवल 8-9 महीनों में ₹500 से बढ़कर ₹2,000 के पार चला गया। अभी 13 जून 2025 को यह शेयर NSE पर ₹2,360 के करीब है।