प्राइवेट सेक्टर का एक ऐसा बैंक जो अपने निवेशकों को HDFC Bank dividend Gift दे रहा है. पिछले 1 साल में इस बैंक के द्वारा निर्देशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है. और भारत में सबसे ज्यादा प्राइवेट बैंकों का ही राज होता है क्योंकि भारत के 50% से अधिक लोग अपना अकाउंट प्राइवेट बैंकों में खुलवाना ही पसंद करते हैं इंडसइंड बैंकों का स्टॉक दिनों दिन तेज़ी से बढ़ रहा है
और निवेशकों को ₹25 का डेविड का तोहफा भी देने की घोषणा कर चुकी है। यही नहीं बल्कि बैंक के द्वारा उसकी रिकॉर्ड और तिमाही रिजल्ट बैलेंस शीट की रिपोर्ट तो सभी लोगों की नजर इसके आंकड़ों पर टिकी रहती है। क्योंकि किसी भी शेयर या स्टॉक उसके अकड़े ही अहम भूमिका निभाता है।
HDFC Bank dividend Gift
एचडीएफसी बैंक के सभी शेयर होल्डर के लिए खुशखबरी क्योंकि बैंक ने सभी निवेशकों के लिए एक तोहफा दिया है सभी निवेशकों को ₹25 का डेविड देने का ऐलान किया है वही बैंक द्वारा इसकी डेट भी तय कर दी गई है इसकी डेट 27 जून शुक्रवार को इसकी डेट तय की गई है.
इस दिन सभी शेयर तर्कों को ₹25 का डिबेट दिया जाएगा जैसे ही इस डेविड की खबर निवेशकों के कानों में पहुंची तो जैसे शेयर ने 100 की स्पीड पकड़ ली हो क्योंकि 2 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 1915 रुपए से उड़कर सीधा 1950 रुपए पर लैंड हुआ. बताने किस बैंक स्टॉक में निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दिया है क्योंकि अगर आप इस बैंक से 2022 से जुड़े हैं तो आज आपको पता होगा कि इसने कितना रिटर्न दिया होगा।
बैंक ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
एचडीएफसी बैंक एक छोटा बैंक है कोई ज्यादा बड़ा बैंक नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी निवेशकों को बंपर रिटर्न देने में सक्षम रहा है. भारत में इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक को भारत के 50% लोग प्राइवेट बैंकों में अपना खाता खुलवाने ज्यादा पसंद करते हैं वहां उन्हें अच्छा इंटरेस्ट मिलता है. लॉन्ग टर्म निवेशकों ने इससे अच्छा रिटर्न बटोर रहा है. आप ऐसे अंदाजा लगा सकते हैं कि 2002 में इस बैंक स्टॉक अपना आईपीओ लाई थी और उस टाइम इसका भाव ₹25 थी और आज यही स्टॉक 1950 रुपए से ज्यादा उछला है बताया जा रहा है कि ये ₹2000 का आंकड़ा भी पार कर सकता है।
कंपनी का हर साल का मुनाफा कितना है
बता दें कि कंपनी तभी ही निवेशकों को डेविड देती है जब उसे ज्यादा प्रॉफिट मुनाफा हुआ या स्टॉक में वृद्धि हुई हो और इस स्टॉक बैंक में कई सालों से हरा-हरा ही निशान दिख रहा है यानी प्रॉफिट ही प्रॉफिट आया है. क्योंकि बैंक के पास सबसे बड़ी संपत्ति ग्राहकों की है और भारत में प्राइवेट बैंकों के 50% ग्राहक है यही नहीं बल्कि भारत के कोने-कोने में आपको एचडीएफसी बैंक की शाखा देखने को मिलेगी इस बैंक स्टॉक ने 27 वर्षों में निवेशकों को 9000% से अधिक का रिटर्न देने मे सक्षम रहा है।बैं
क को हुआ ₹65000 करोड़ रुपए का मुनाफा
इन सभी डिटेल्स को देखते हुए बैंक का मुनाफा 100 की स्पीड से भाग रहा है क्योंकि इस बार बैंक को 19000 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है जो वही ऐसा ही हल इसके क्वार्टरली मुनाफा मैं देखा गया है. लेकिन वार्षिक मुनाफा को देखा जाए तो यह 200 की स्पीड से भाग रहा है. क्योंकि वर्ष में इस कंपनी को ₹65000 करोड़ का रेवेन्यू बन रहा है. यह मुनाफा हर साल बढ़ता ही जा रहा है 2020 में वार्षिक मुनाफा ₹27946 करोड़ रूपये था।