जैसी ही कंपनियों को बड़े ऑर्डर्स मिलते हैं तो कंपनियां उड़ान भरने लगती है ऐसी ही एक कम्पनी एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड (HBL Engineering Ltd) नाम की कंपनी को 132.95 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला गया है यह बड़ा ऑर्डर कंपनी को अत्यआधुनिक कवच सिस्टम का वर्क का ऑर्डर मिला है ओर बीते 3 महीने में यह स्टॉक निवेशकों को 42 प्रतिशत का मोटा रिटर्न देने में सक्षम रहा और कंपनी को यह काम 18 महीने में पूरा करना है कंपनी इतना बड़ा ऑर्डर मिला है तो सीधे से बात हे कंपनी को इससे मुनाफा होगा और निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिलेगा।
जानिए कंपनी को करना है 18 महीनों में काम पूरा
14 तारीख को इस कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में। घोषणा की थी कि साउथ सेंट्रल रेलवे से 132.95 करोड़ रुपये का कवच सिस्टम्स का कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को मिल गया है और यह काम कंपनी को 18 महीने में पूरा होगा इस वर्क आपको बता दे कि कंपनी को इतना बड़ा ऑर्डर मिला है तो जाहिर से बात है निवेशकों को मुनाफा भी मिलेगा ऑर्डर के जरिए 446 किलोमीटर की दूरी को कवर करना होगा इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी के पास कुल 2998.38 करोड़ रुपये का काम हो चुका हैकंपनी को इससे पहले 27 में को एक्सचेंज की जानकारी देते हुए कहा था कि IRCON International से 101.55 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल किया है कंपनी को इस काम को भी 18 महीना में ही पूरा करना होगा
कंपनी का शेयर बाजार प्रदर्शन और डिटेल्स
अगर इस कंपनी के शेयरों की बात करी जाए वर्तमान में तो इसका भाव 1.80 प्रतिशत की गिरावट के बाद 590 रुपये के पर बंद हुआ हालांकि कंपनी ने शेयर बाजार में पिछले 1 साल में नेवेशको को 23% का रिटर्न दिया है और वहीं पिछले 2 साल में इस स्टॉक का भाव 286 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है और पिछले 5 सालों से इस कंपनी के शेयरों को होल्ड करने निवेशकों को अबतक 3932 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
कंपनी पर प्रमोटर की हिस्सेदारी
और यही नहीं बल्कि पता चला है कि स्टॉक नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड का भी भुगतान किया है और कंपनी के शेयर पिछले साल सितंबर में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया था और वहीं 2023 में भी कंपनी ने एक शेयर पर 45 पैसे का डिविडेंड दिया था एचबीएल इंजीनियरिंग में प्रमोटर की हिस्सेदारी 59.11 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 40.89 प्रतिशत है।