Hazoor Multi Projects Ltd Share Price; निवेशकों को मिला 1225% का बंपर रिटर्न.मल्टीबेगर कम्पनी को मिल रहे हैं दनादन ऑर्डर्स

Hazoor Multi Projects Ltd Share Price: यह कंपनी इंफ्रा टू एनर्जी सेक्टर की Hazoor Multi Projects कंपनी इन दिनों चर्चाओं में चल रही है. शेयर बाजार में मंगलवार को यह स्टॉक 1% की तेजी के साथ ओपन हुआ. यह तेज़ी कंपनी के शेयर में लगातार 6 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद नजर आई है। वही पिछले पांच वर्षों में कंपनी ने निवेशकों को 33,000 प्रतिशत से अधिक का बंपर रिटर्न मिला हैं. लेकिन इसी बीच पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 11% की गिरावट भी नजर आई है।

जानिए कंपनी की साझेदारी

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुछ बड़े बिजनेस प्लान्स को नियुक्त किया है. इसमें शिपबिल्डिंग और इंजीनियरिंग, शिपिंग लॉजिस्टिक्स, तेल और गैस उद्योग, लॉजिंग, फूड और इससे जुड़े ट्रैवल व टूरिज्म इंडस्ट्री इसमें शामिल है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि, वह नए और हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में एंट्री की योजना बना रही है. जो आगे बड़े कंपनी को मजबूत और बड़े मुनाफे की ओर ले जा सकता है. इसी दौरान कंपनी कई सारी तेजी से बढ़ती और भविष्य केंद्रित कंपनियों को प्राप्त अधिग्रहण करने की सोच रही है।कंपनी की ऐसी रणनीति को देखते हुए कंपनी अपने फिलहाल के बिजनेस मॉडल को देखते हुए और एक्सपर्टीज से मिलते जुलते क्षेत्रों में विस्तार कर लंबे समय तक की वृद्धि हासिल करना चाहती है. इसी दौरान, कंपनी मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में स्थित ऑब्जेक्ट क्लॉज में जरूरी बदलाव करने का विचार कर रही है।

कंपनी को NHAI से मिला 23 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

    कंपनी में भारी तेजी की एक यही वजह हो सकती हैं कंपनी को 23करोड रुपए का एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है, कुछ समय पहले ही, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 23 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है.प्रोजेक्ट ई टेंडर प्रक्रिया के द्वारा कंपनी को मिला है.उत्तर प्रदेश में NH 76 के कबरई बांदा सेक्शन में अपग्रेडेशन के लिए श्री शिकालन फी प्लाजा पर टोल वसूली एजेंसी का कार्य भी करगी।

    कंपनी की मौजूदा स्थिति और मार्केट परफॉर्मेंस

    शेयर बाजार में मंगलवार को यह स्टॉक 1% की तेजी के साथ ओपन हुआ. यह तेज़ी कंपनी के शेयर में लगातार 6 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद नजर आई है। वही पिछले पांच वर्षों में कंपनी ने निवेशकों को 33,000 प्रतिशत से अधिक का बंपर रिटर्न मिला हैं. लेकिन इसी बीच पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 11% की गिरावट भी नजर आई है। वहीं पिछले दो सालों में कंपनी के शेयर ने 176 प्रतिशत और तीन सालों में 1225% का बड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया है।

    ध्यान रखें- हमारी वेबसाइट Rlive2025 किसी भी प्रकार के आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।

    Leave a Comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now