Good News Bharti Airtel डिविडेंड के सुझाब पर कंपनी की 30वीं सलाना मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की स्वीकृति मिलना बाकी है एयरटेल कंपनी के शेयर 3 महीनों में 14 परसेंट की जोरदार तेजी दर्ज की हैं यही नहीं बल्कि,भारती एयरटेल पर नेटवर्क कवरेज करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 29 ने शेयर के लिए बाय रेटिंग दी है
एयरटेल कंपनी शेयरधारकों के लिए खुशखबरी क्योंकि कंपनी वित्तीय वर्ष 2024-25 के उपरांत 20 रुपये का डिविडेंड शेयर होल्डर्स को प्रदान करेगी 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड हैं पूरी तरह भुगतान किए गए शेयर पर मिलेगा और 4 रुपये का डिविडेंड पार्टली पेड अप इक्विटी शेयरधारकों को दिया जाएगा. 18 जुलाई 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई हैं इस तारीख तक जिन जिन शेयरहोल्डर्स के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर पंजीकृत है ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी के रूप में है वही डिविडेंड के लाभार्थी हैं।
डिविडेंड के सुझाब पर कंपनी की 30वीं सलाना मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की स्वीकृति मिलना बाकी है पिछले साल कंपनी ने 2024 में 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड रखा गया था वहीं एयरटेल कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये के आसपास है ओर18 जून को बीएसई पर 0.54% तेजी के साथ 1865.15 रुपये पर रोक गया दिन में करीब 1% तेज़ी के साथ 1870.50 रुपये का हाई टच किया है।
Bharti Airtel का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा
बता दे कि BSE के अनुसार, एयरटेल कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनों में 14% तक चढ़ा है. मार्च 2025 के लास्ट में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 52.42 प्रतिशत थी। शेयर का 52 वीक हाई 1,916.90 रुपये के आसपास था, यह 7 मई 2025 को देखा था और वहीं 52 वीक लो 1,373.05 रुपये 21 जून 2024 को क्रिएट हुआ था कंपनी का मार्केट कैप 10.63 लाख करोड़ हैं।
कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी के दौरान 2025 तिमाही में ₹11,022 करोड़ रुपए नजर आया है, यह पिछले तिमाहीके मुकाबले 25.4% कम रहा। और वहीं, रवेन्यू पिछले तिमाही के मुकाबले 2.1% बढ़कर ₹47,876 करोड़ रुपए हुआ हैइसका EBITDA ₹27,404 करोड़ रूपए रहा, है जो इससे पहले कि तिमाही के मुकाबले करीब 5.7% माइनस में रहा है. और इसका EBITDA मार्जिन 57.2% रहा है जो कि 1 तिमाही पहले 62 प्रतिशत था। इसका औसत रेवेन्यू पर यूजर ARPU अब बढ़कर ₹245 के आसपास पहुंच गया है। यही 1 वर्ष पहले 209 के करीब देखा है था। यानी सालाना मुकाबले 17.2% की बढ़ोतरी हुई है।
शेयर पर ब्रोकरेज की क्या है
भारती एयरटेल पर नेटवर्क कवरेज करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 29 ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। वही मार्च की तिमाही अकड़े icici securities कंपनी ने शेयर के लिए होल्ड रेटिंग देते हुए 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस शेयरखान ने बाय’ रेटिंग के साथ 2170 रुपये, मोतीलाल ओसवाल ने बाय’ रेटिंग देते हुए 2110 रुपये और प्रभुदास लीलाधर ने बाय रेटिंग देते हुए 1988 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा गया है। Ais कैपिटल ने 2,232 रुपये, Emkay ने 1,400 रुपये का टारगेट दर्ज की गई है मॉर्गन स्टेनली ने इक्वल वेट रेटिंग के साथ 1,870 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है और वहीं Citi ने ‘बाय’ रेटिंग और 1,980 रुपेय का टारगेट प्राइस सेट किया है। CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग और 2,030 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। कुछ समय पहले मैक्वेरी ने एयरटेल कंपनी के शेयर पर 1 साल का टारगेट प्राइस 14% को बढ़ाकर 2,050 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।