Goldman Sachs ने की बड़ी खरीदारी, इस Defence Stock पर खेला दांव.फॉरेन इन्वेस्टर्स लपक रहे हैं : Hindustan Aeronautics Ltd

हाल ही में गोल्डमैन सैक्स मैं फिर एक बार बड़ी खरीदारी कर कर इस डिफेंस स्टॉक पर दाव खेला है. हम बात कर रहे हैं Hindustan Aeronautics Ltd शेयर की इस पर 1 जुलाई को ब्लॉक डील के दौरान गोल्डमैन ने इस कंपनी के करीब 3 Lakh से अधिक शेयर 4,869 से 4,917 रुपये हर शेयर की कीमत पर बाय किए है. कुछ इन्वेस्टर्स को इसपर संसा है क्या करना चाहिए आगे हम डिटेल में चर्चा करेंगे बता दें कि, यह खरीदारी तब की गई है जब कंपनी के शेयरों ने बीते छह महीनों में करीब 22% की रफ़्तार पकड़ी है।

कंपनी की पावरफुल ऑर्डरबुक बनी ताकत

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) कंपनी की बढ़ोतरी के पीछे इसमें सबसे बड़ा रोल इसकी मजबूत ऑर्डरबुक है, जो लगभग ₹1,84,000 करोड़ रुपए के आसपास की है. इस कंपनी के हर साल के रेवेन्यू को देखा जाए तो कंपनी के सालाना इनकम का 6 गुना है, विश्व का सबसे बढ़िया फायदा है कि निवेशकों को भविष्य के रेवेन्यू को लेकर कोई टेंशन नहीं होगी. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में ज्यादा नहीं सिर्फ दो प्रतिशत की ग्रोथ ही दर्ज हुई है लेकिन फिर भी, इसकी वजह इंजन की कमी और कुछ टेक्निकल इश्यू थीं. कंपनी को पिछले साल ही ₹1,02,000 करोड़ के नए ऑर्डर्स और ₹17,500 करोड़ की मरम्मत से जुड़ी निर्माण कार्य हेतु बेहतरीन डील्स प्राप्त हुई है।

कंपनी में तेजी के पीछे डिफेंस का मेन रो

बता दे की गवर्नमेंट द्वारा डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत की नीति का सबसे ज्यादा फायदा एच ए एल कंपनी को प्राप्त हुआ है. अब जो डिफेंस उपकरण पहले विदेशों से इंपोर्ट किया जाते थे, उन्हें भारत में ही निर्माण करने के लक्ष्य रखा है. इसमें लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, और दूसरी उन्नत तकनीक जैसे कई उपकरण जोड़े हैं. HAL अपनी मैन्युफैक्चरिंग पावर को इंक्रीज करता जा रहा है जिससे वह समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा कंपनी इस वर्ष दिसंबर तक LCA Mark 1A के 12 इंजन की सप्लाई करेगी, इससे वह ₹3,000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की अपेक्षा की जा रही है. साथ ही अगले 5 सालों में कंपनी को तेजस Mark 2, 84 Sukhoi-30MKI एयरक्राफ्ट्स और 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स की सप्लाई भी करना है. जिससे की वह लंबी अवधि के रेवेन्यू और मजबूत ग्रोथ हासिल कर सके।स्पेस टेक्नोलॉजी में भी कंपनी का फोकस कंपनी आप स्पेस सेक्टर में भी अपना कदम बढ़ा रही है. यह ISRO द्वारा जाने वाली SSLV जिसे स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल कहा जाता है प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त की है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का कार्य सोपा गया है. और, बेंगलुरु यूनिट में कंपनी की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 16 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया जाएगा. नासिक यूनिट में भी ग्रीनफील्ड फैसिलिटी से सप्लाई शुरू कर दी गई है।

भविष्य की तैयारी में जुटी है कंपनी

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) कंपनी अगले 5 सालों में ₹14,000 से ₹15,000 करोड़ रुपये का Capex करने की तैयारी में हैं. यह इन्वेस्ट खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को बढ़ाने में सहयोग करते हैं।

Rlive2025.com वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now