Defence PSU Stock Today, ₹500 पर जाने की उम्मीद फिक्स हुआ सबसे बड़ा टारगेट सिर्फ 4 महीने में 68% रिकवरी

Defence PSU Stock Today : 26 जून 2025 गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर निवेशकों के फोकस में रहा है, आज मार्केट मैं काफी अच्छा परफॉर्म किया है, इसी के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मुताबिक, कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा टारगेट प्राप्त हुआ है, इतना ही नहीं बल्कि, शेयर में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़त यानि ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है इसके पिछले 4 महीने में लो इसका करीब 68% की रिकवरी के साथ देखा है. हम आज एक अहम मुद्दे पर चर्चा करेंगे मार्केट में एक डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के दौरान च्वाइस ब्रोकिंग के द्वारा एक खबर सामने आई है।

Defence PSU Stock Today

आगे कंपनी द्वारा बताया गया है कि कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा टारगेट प्राप्त हुआ है. इसी के साथ यह शेयर अभी 400 रुपए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते नजर आया है। बता दे कि, मार्केट में जब करेक्शन आया था तब यह फरवरी में करीब 240 रुपए तक गिर चुका था जो इसको इस साल का मिनिमम लेवल रहा है. और पिछले 4 महीनों में वहां से अब तक 66 से 68% की जोरदार रैली आई है।अब हम बात करेंगे इसका टारगेट और रिटर्न कारोबारी डिटेल्स के बारे में।

कम्पनी के टर्म में बड़े ऑर्डर की उम्मीद

कंपनी के मीडियम टर्म में बड़े ऑर्डर की आशा दिखाई दे रही है ऐसा इसलिए है क्योंकि 1 अप्रैल 2024 के दौरान 71650 करोड़ रुपए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की ऑर्डर बुक है। FY25 के रेवेन्यू की तुलना में तीन गुना अधिक है इस पर ब्रोकरेज का कहना है युद्ध के चलते डोमेस्टिक और जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण ऑर्डर इन्फ्लो में तेजी आने की संभावना है. भविष्य में यह 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर QRSAM मिसाइल को लेकर और 40 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर प्रोजेक्ट कुशा (Project Kusha) को लेकर मिलने की आशा जाता रहा है. बता दें कि,प्रोजेक्ट कुशा DRDO का एयर डिफेंस प्रोग्राम भी है जिससे वह लॉन्ग रेंज, स्वदेशी सर्फेस-टू-एयर मिसाइल को और विकसित किया जा सकता हैं. यह रसियन S-400 की जैसे ही कार्य करेगा.

कंपनी को मिला 50 हजार करोड़ का इमरजेंसी डिफेंस प्रोक्योरमेंट संभव

बताने की कंपनी को 50000 करोड़ का इमरजेंसी डिफेंस प्रोक्योरमेंट संभव राइजिंग जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के आसपास में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ओर से 50 हजार करोड़ रुपए का इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट मिलने की संभावना है. और इसका MSME इकोसिस्टम भी ग्रोथ कर रहा है. और इसकी सहायता से कंपनी पुराने ऑर्डर का एग्जीक्यूशन जल्दी कर पा रही है. इसके अलावा, यूरोप में निर्यात पर कंपनी का ध्यान है और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे ड्रोन्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस AI में कंपनी विविधीकरण कर रही है.

जानिए इसपर ऐनालिस्ट का क्या कहना है

और ऐनालिस्ट का इसपर कहना है कि, डिफेंस इक्विपमेंट्स में 30 से 60% की कॉस्टिंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट की देखने मिलती है.इन कंपनियों का ज्यादातर काम डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने का होता है तीनों ही आर्म्ड फोर्सेस को कवर करती है कंपनी डिफेंस ही नहीं बल्कि नॉन डिफेंस सेगमेंट का भी कार्य करती है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो ऑर्डर बुक और ऑर्डर पाइपलाइन काफी बेहतरीन है. इन्वेस्ट और के अनुसार FY27/28 के लिए आय ऐस्टीमेटेड कमाई यानी EPS के हिसाब से टारगेट को 420 रुपए से ज्यादा 500 रुपए कर दिया जाता है. इस टारगेट कीमत में 40 गुना मल्टीपल पर जोड़ा गया है. इस शेयर में लास्ट सेशन में 405 रुपए का था. ओर ऐसी स्थिति में टारगेट की कीमत 23 प्रतिशत से ज्यादा है. इन्वेस्टर्स के मुताबिक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लॉन्ग ग्रोथ स्टोरी पर इसका भरोसा है. कंपनी का एग्जीक्यूशन भी शानदार है.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now