कंपनी को मिला 580 करोड़ रुपए का इंटरनेशनल ऑर्डर सालभर में ही निवेशकों को शेयर ने 70% से अधिक का रिटर्न दिया है, हम जो शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम, ITD Cementation India Ltd Order है यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड को एक बड़ा इंटरनेशनल आर्डर प्राप्त हुआ है, ट्रेडिंग के दौरान शुक्रवार को ITD सीमेंटेशन के शेयर BSE पर 1.41% – 12.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 889.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर शेयर 0.94 % – 8.25 अंकों की तेज़ी के साथ 886.30 रुपए के भाव पर क्लोजिंग दी हैशेयर मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को अबू धाबी में एक अहम समुद्री ऑर्डर हासिल हुआ है गौरतलब है कि ITD सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड यह कंपनी भारत की एक जाने वाली और सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कंपनियों से एक है.इसने पिछले 90 वर्षों से ज्यादा समय से कार्य करती आ रही हैहफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग में आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी का शेयर 1% परसेंट से अधिक तेजी के साथ क्लोजिंग दी है।
कंपनी को मिला 580 करोड़ रुपए का इंटरनेशनल ऑर्डर
कंपनी में जो तेजी आई है उसकी वजह है कंपनी को मिला 580 करोड रुपए का मेगा ऑर्डर बता दें कि,ITD सीमेंटेशन इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को ऑर्डर अबू धाबि में स्थित रुवाइस एलएनजी प्रोजेक्ट के लिए जेट्टी निर्माण कार्य के लिए कंपनी को ऑर्डर दिया गया है। जेट्टी का मतलब यह एक तरह का समुद्री ढांचा होता है, इसका उपयोग मुख्य रूप से बड़े-बड़े जहाज को खड़ा करने और माल को उतारने-चढ़ाने के कार्य हेतु इसका उपयोग किया जाता है, कंपनी की रिपोर्ट अनुसार यह ऑर्डर उसके नॉर्मल कारोबार का एक हिस्सा है, अगर ऑर्डर की टोटल कीमत की बात करी जाए तो करीबन 67.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 580 करोड़ रुपए के आसपास होता है
कंपनी का जोरदार 18300 करोड़ रुपए की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक
कंपनी ने बढ़िया रिटर्न तो दिया है साथ इसका ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत है आईटीडी सीमेंटेशन की विशेषज्ञता के कुछ प्रमुख स्थानों में समुद्री ढांचों बंदरगाह, जेट्टी, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (मेट्रो), हवाई अड्डे, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, सुरंगें, डैम और इरिगेशन प्रोजेक्ट, हाईवे, पुल और फ्लाईओवर, इंडस्ट्रियल भवन और वाटर मैनेजमेंट प्लांट्स जैसी अन्य चीज शामिल है. और 31 मार्च 2025 के आखिरी में वित्त वर्ष में कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 18300 करोड़ दिखाई दी है. साथ ही को वित्त वर्ष 2025 में ओडिशा में ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेट्टी के द्वारा एक निर्माण कार्य के हेतु 893 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर भी प्राप्त हुआ।
शेयर में रफ्तार फिर बंद हुआ शेयर
27 जून 2025 शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर में आईटीडी सीमेंटेशन के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE पर 1.41 प्रतिशत – 12.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 889.50 रुपए के भाव पर क्लोजिंग हुई है वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर शेयर करीब 0.94 प्रतिशत – 8.25 अंकों की तेजी के साथ 886.30 रुपए पर क्लोज हुआ है कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 900.80 रुपए देखा गया है और 52 सप्ताह का लो 445.55 रुपए रहा. कंपनी का शेयर 1 वर्ष में करीबन 63.34 प्रतिशत तक गया है, और वहीं पिछले 6 महीना में शेयर में 66.74% और सालभर में 70.64% रिटर्न निवेशकों को दिया है।