Ceigall India Company Deal : दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सीगल इंडिया अयोध्या बनाना के कांट्रेक्ट बाईपास को हैंडल करेगी। इसके लिए कंपनी की एक सपोर्टेड कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा कंपनी को ₹1,199.30 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इसका प्रभाव पिछले साल घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई सीगल इंडिया के शेयरों पर दिख सकता है। अब जानते है इस प्रोजेक्ट के तहत कितनी लंबी सड़क बनाने का कांट्रेक्ट प्राप्त हुआ है। और कंपनी के जानकारी
सीगल इंडिया की सहायक कंपनी सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड (Ceigall Northern Ayodhya Bypass Private Limited) को एक बड़ा रोड प्रोजेक्ट मिला है। दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल को यह प्रोजेक्ट NHAI से मिला है और कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में 1 जुलाई को दी है। यह रोड प्रोजेक्ट ₹1,199.30 करोड़ का है। इसके दौरान यूपी में 35.40 किमी लंबी 4/6 लेन नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास का पूरा कांट्रेक्ट पूरा हो गया है। इसका सीधा प्रभाव आज सीगल इंडिया के शेयरों पर भी देखा है। एक कारोबारी सत्रों में पहले दिन BSE पर यह 7.02% की बढ़त के साथ ₹271.45 पर क्लोजिंग दी है। इंट्रा-डे में यह 8.77 प्रतिशत से उछलकर ₹275.90 पर पहुंचा है।
कांट्रेक्ट के तहत कितनी लंबी सड़क बनेगी और कहां से कहां तक
कंपनी को NHAI से ₹1199 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है चलिए जानते हैं इसकी कांट्रेक्ट डीटेल्स सीगल इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में 1 जुलाई को सूचना देते हुए कहा है कि इसकी सब्सिडरी सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड को NHAI द्वारा 1 जुलाई 2025 को एक कांट्रेक्ट आर्डर लेटर प्राप्त हुआ है। उसमें लिखा है कि इसकी सपोर्टेड कंपनी को ₹1,199.30 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट देने की बात लिखी है, लेकिन प्रोजेक्ट का अप्वाइंटेड डेट 9 जुलाई 2025 का है। इस प्रोजेक्ट में पहला हिस्सा एनएच-27 के उत्तर में किमी 0+000 से किमी 30+400 (एनएच-27 के मौजूदा किमी 112+540 से शुरू होकर और किमी 139+928 पर समाप्त और दूसरा हिस्सा एनएच-27 के दक्षिण में किमी 0+000 से किमी 5+000 शामिल है। यह प्रोजेक्ट एनएचडीपी फेज-7 के हिस्से के तौर पर हाइब्रिड एन्यूटी मोड (HAM) के दौरान सक्रिय किया जाएगा।
Ceigall India के कांट्रेक्ट डीटेल्स
और इस वर्ष मार्च के दौरान सीगल इंडिया को एनएचएआई से छह लेन की ग्रीनफील्ड साउदर्न लुधियाना बाईपास के डेवलपमेंट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड भी प्राप्त हुआ था। हाइब्रिड एन्यूटी मोड के दौरान कंपनी को मिला यह कॉन्ट्रैक्ट पंजाब में लुधियाना-अजमेर इकनॉमिक कोरिडोर का ही एक भाग है। इस प्रोजेक्ट के दौरान राजगढ़ गांव के पास एनएच से बल्लोवाल गांव के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक 25.24 किमी डेवलपर करना जरूरी है। इस प्रोजेक्ट की संभावित लागत ₹864.97 करोड़ रुपए है और बिड प्रोजेक्ट वैल्यू ₹1,063.79 करोड़ रुपए है। सीगल इंडिया ने यह प्रोजेक्ट ₹923 करोड़ की बोली में प्राप्त हुआ है और इसे 24 महीने के अंदर संपूर्ण करना है।
कंपनी की कारोबारी सेहत
अगर Ceigall India की कारोबारी डिटेल्स देखी जाए तो इसके पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की लास्ट क्वार्टरली मेंटेन ही रही है। स्टैंडएलोन लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का टोटल शुद्ध मुनाफा हर साला के हिसाब से ₹86.69 करोड़ से 19.66% गिरकर ₹69.65 करोड़ पर आ गया है। लेकिन इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल मुनाफा 15.65% की बढ़ोतरी के साथ ₹857.62 करोड़ से ₹991.82 करोड़ हो चुका है।
कंपनी के शेयर्स का हाल
अगर शेयर्स का हाल देखा जाए तो पिछले 8 अगस्त 2024 पिछले वर्ष कंपनी का शेयर ₹425.00 के कीमत पर ट्रेड कर रहा था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। लिकिन शेयरों की यह तेजी एकदम से रुक गई इसी के साथ इसका हाई लेवल से करीब 8 महीने में यह 46.12% से घटकर 7 अप्रैल 2025 को यह ₹229.00 के कीमत पर पहुंच गया जो इसके शेयर्स का 1 साल का लो बनाया है। घरेलू स्टॉक मार्केट में इसके शेयर मैं पिछले साल ही प्रवेश किया है। कंपनी के शेयर्स 8 अगस्त 2024 को लिस्ट हुआ है। आईपीओ निवेशकों का इसका ₹5 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹401 की कीमत पर शुरू हुआ है। इसके ₹1,252.66 करोड़ के आईपीओ को 14.01 गुना बोली लगाई गई है।
Rlive2025.com वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी को केवल जानकारी के उद्देश्य से ही जाने क्योंकि हमारी वेबसाइट कोई भी दवा नहीं करती है। आईपीओ शेयर, स्टॉक मार्केट मैं निवेश की सलाह नहीं देती सिर्फ हम जानकारी प्रदान करते हैं। इसलिए किसी भी निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।