Privi Speciality Chemicals News Today विशेषकों को मानना है इस शेयर पर की यह 38% से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है इसी पर आज हम चर्चा करने वाले हैं निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है शेयर से ब्रोकरेज फॉर्म ने Ventura Securities ने Privi Speciality Chemicals के शेयर्स पर निगाह डाली है और इसको ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फॉर्म का कहना है कि, भविष्य में यानी आने वाले महीनों में शेयर निवेशकों को 38 प्रतिशत रिटर्न देने में सक्षम है. वहीं Ventura ने Privi का टारगेट ₹3,253 रुपए पर निर्धारित किया है, और अभी वर्तमान में इसकी मौजूद वैल्यू (CMP) ₹2,350 के आसपास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म Ventura के मुताबिक कंपनी की कारोबारी स्थिति और बैलेंस शीट मजबूत है और अब इसका ध्यान फ्लेवर व फ्रैग्रेंस केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग की ओर है. Privi Speciality की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके कस्टमर्स दुनिया की नामचीन FMCG कंप नियां हैं और इसका बड़ा हिस्सा निर्यात पर स्थित है।
जानिए ब्रोकरेज फर्म का क्या कहना है
बता दे की ब्रोकरेज फॉर्म का Ventura के बारे में कहना है कि कंपनी की कार्यवाही स्थिति और बैलेंस शीट क्वार्टरली रिजल्ट बढ़िया है जिससे कंपनी मजबूती पर है कंपनी का मुख्य रूप से फॉक्स फ्लेवर व फ्रैग्रेंस केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग पर है. Privi Speciality की सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कंपनी के कस्टमर्स दुनिया की नामचीन FMCG कंपनियां हैं और इसका बड़ा हिस्सा निर्यात पर स्थित है अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत मांग और घरेलू विस्तार योजनाएं कंपनी के राजस्व और मुनाफे में तेजी देखने को भी मिली है।वही ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि, घरेलू बाजार में कच्चे माल की लागत स्थिर रहने और उत्पादन की तेजी में Privi के ऑपरेटिंग मार्जिन में पहले के मुताबिक काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है यही नहीं बल्कि कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़ोतरी दर्ज की है जिससे इसके तिमाही नतीजे में बड़ा उछाल देखने को भी मिल सकता है. फर्म । का यह भी कहना है कि, कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और उसे आने वाले कुछ वर्षों में लगातार ऑर्डर मैं वृद्धि की उम्मीद है. इसके चलते निवेशकों को मिड टर्म यानी 7 से 12 महीने के बीच कभी भी मुनाफा देखने को मिल सकता है।
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए जोरदार हैं शेयर
ब्रोकरेज ने कुछ जोखिम भरी बातें भी कही है हालांकि जोखिम तो सभी शेर और कंपनियों में देखने को मिलता है लेकिन एक स्मार्ट निवेदक उसे सही से हैंडल भी कर सकता है. इनमें कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता, वैश्विक मांग में गिरावट, मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव और पर्यावरणीय नियमों में रोक जैसे समस्या उत्पन्न हो सकती है. ये सब के बावजूद भी Ventura को उम्मीद है कि Privi Speciality Chemicals अपने बिजनेस मॉडल को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में सक्षम है. सीधी सी बात है कि, Privi Speciality Chemicals उन में इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो लॉन्ग टर्म के लिए संभावित मजबूत रिटर्न की खोज में रहते हैं।