Bajaj Group Share Today: बजाज ग्रुप द्वारा जानकारी मिली है कि अगर आपने भी बजाज फाइनेंस के शेयर्स में पैसे निवेश किए हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि बजाज ग्रुप के शेरहोल्डर्स को यह चार स्टॉक ₹92 रुपए तक का डिवाइडेड देने की चर्चा चल रही है। यही नहीं बल्कि रिकॉर्ड डेट भी इसकी जल्दी नजदीक आ रही है यानी अब आपको यह चार बजाज फाइनेंस के शेयर्स डिवाइडेड देंगे सोचिए अगर आपके पास चार कंपनियों के शेयर्स हैं तो आपको 92 रुपये तक का डिविडेंड कंपनियों द्वारा प्रदान किया जा सकता हैं। हम बात कर रहे हैं बजाज ग्रुप की वे बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड इन चार बजाज ग्रुप की लिस्ट में शामिल है।
Maharashtra Scooters Ltd Share
पहला शेयर की बात कर लेते हैं जो सबसे ज्यादा डेविड निवेशकों को प्रदान करेगी जिसका नाम महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड है यह शेयरधारकों को हर शेयर पर ₹60 का डिविडेंड प्रदान करने वाली है कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड तैयार किया है और इतने ही रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी प्रदान करेगी इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 को तय की गई है इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, उन्हें ही इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
Maharashtra Scooters Ltd शेयर के अन्य डिवाइडेड
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है ये बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है और इसका करंट शेयर प्राइस BSE पर 24 जून को लगभग 4 परसेंट इनक्रीस हुआ और 14094.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ यही नहीं बल्कि, पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अगले साल सितंबर में 110 रुपये हर शेयर के अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और ₹60 हर शेयर का फाइनल डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था।
Maharashtra Scooters मार्च के तिमाही रिजल्ट
Maharashtra Scooters की मार्च दिमाग ही नतीजा देख जाए तो मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास लगभग 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 180 परसेंट और, एक साल में 81 परसेंट, 3 महीनों में 46% और महज एक हफ्ते मे करीबन 21 परसेंट तेज़ी देखने को मिली है।
होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड शेयर
अब हम बात कर लेते हैं नंबर दो के शेयर की जिसका नाम है बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड इसने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 28 रुपये हर शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रदान कर रही हैं। और इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 को तय की गई है. और इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड इससे पहले दे चुकी है वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने 110 रुपये का अंतरिम और 21 रुपये हर शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रदान किया था। कंपनी का शेयर 24 जून को BSE पर 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ चुका है और 13772.55 रुपये पर थमा है। कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.46 परसेंट की सिधारी थी। यह शेर 2 साल में पैसा दोगुना कर चुका है। वही एक साल में यह 57 परसेंट और 6 महीनों में करीबन 25 परसेंट की बढ़त दिखाई है।
Bajaj Electricals Share
अब जो तीसरे नंबर पर आने वाला है बजाज ग्रुप कंपनी का शेयर बजाज इलेक्ट्रिकल वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये हर शेयर का फाइनल डिविडेंड निवेशकों को मिल रहा है और इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 को तय की गई है। और कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भी 3 रुपये का ही फाइनल डिविडेंड प्रदान किया था। कंपनी का शेयर 24 जून को BSE पर 0.13 की छोटी सी बढ़त के साथ 669.45 रुपये पर थमा है और मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास करीबन 62.72 परसेंट हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 36 परसेंट और 6 महीनों में 11 परसेंट से ज्यादा गिर चुका है।
Bajaj Finserv Share
इसी के साथ जो चौथा नंबर पर बजाज ग्रुप का शेयर बजाज फिनसर्व हैं Bajaj Finserv इस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये का हर शेयर का फाइनल डिविडेंड कंपनी प्रदान करने वाली इसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है शेयर 24 जून को BSE पर 0.55 की छोटी सी बढ़त के साथ 2008.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ लेकिन, 6 महीनों में 28 परसेंट की बढ़त हासिल की है। यही नहीं बल्कि, शुरुआती जून में बजाज फिनसर्व में ब्लॉक के सौदे के दौरान 2.86 करोड़ शेयरों या 1.79% हिस्सेदारी की खरीदारी देखने को मिली है 1925 रुपये हर शेयर की कीमत पर हुई इस खरीदारी की टोटल वैल्यू 5,506 करोड़ रुपये है बजाज फिनसर्व के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस के द्वारा यह हिस्सेदारी बेची गई है।