Bajaj Finance जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा था मार्केट में और आज मार्केट काफी ऊपर भी गया है बढ़िया मार्केट का हाल रहा लेकिन ऐसे में खबर आ रही है बजाज फाइनेंस धार को प्रति शेयर पर 90% तक शेर की वैल्यू गिर चुकी है लेकिन आपको बता दें कि यह बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के कारण हुआ था ज्यादा चिंता की बात नहीं है, क्योंकि यह सब जल्दी ही आपके अकाउंट में अपडेट हो जाएगा आज हम बजाज फाइनेंस के बारे में चर्चा करने वाले हैं क्यों गिरावट आई बजाज फाइनेंस के शेयर्स में और ऐसे में क्या करना चाहिए निवेशकों को
Bajaj Finance कंपनी के दो बड़े अहम फैसले
यही नहीं बल्कि बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को मुनाफा पहुंचाने के लिए दो बड़े अहम फसलों पर अमल किया है पहला फैसला हैं कि कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं इसका मतलब है कि जिसके पास 1 शेयर था उसको अब 4 शेयर और बॉन्स के तौर पर मिलेंगे दूसरा फैसला हैं कि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया यह 1:2 के अनुपात में होगा इसका मतलब है 2 रुपये का एक शेयर 1 रुपये के दो शेयर में बदल दिया जाएगा।
क्या निवेशकों पर पड़ सकता है इसका असर
अब हम इस पर विस्तार से बात करते हैं कि क्या निवेशकों पर पढ़ सकता है इसका असर तो ऐसा मन कर चलिए कंपनी का आपके पास 1 शेयर हैं तो कंपनी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है इसका मतलब है कि आपको 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे यानी एक शेयर पर 4 शेयर ज्यादा दिए जा रहे हैं ऐसे में आपके पास होंगे 5 शेयर तो इस से निवेशकों को फायदा ही होगा क्योंकि उन्हें 1 शेयर पर 4 शेयर का फायदा होगा अब हम बात कर लेते हैं दूसरा फैसला यानी स्टॉक स्प्लिट का फैसला इसमें बजाज फाइनेंस के शेयरों का 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट होगा यानी स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि आपका हर 1 शेयर 2 शेयर में बदल दिया जाएगा यानी दुगना किया जाएगा पहला फायदा बोनस शेयर से आपके पास 1 शेयर के 5 शेयर हो गए अब स्टॉक स्प्लिट वाले दूसरे फायदे से आपके 5 शेयर मिलाकर कुल आपके पास 10 शेयर हो जाएंगे आसान भाषा में कहें तो आपके पास शेयर तो ज्यादा ही होगे लेकिन उनकी कुल कीमत उतनी ही रहेगी।
क्या इससे निवेशकों को फायदा होगा
लेकिन सबसे हम बात और निवेशकों के मन में सवाल होगा कि इससे हमें क्या फायदा होगा तो आपको बता दे कि निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा शेयर की कीमत को उसी अनुपात में एडजस्ट किया जाएगा जिससे शेरों की कीमत बढ़ेगी ना कोई फायदा होगा और ना कोई नुकसान मान लो शुरुआत में एक शेयर की कीमत 100 रुपये थी ओर अब 1 शेयर 10 में बदल चुका है तो एक शेयर की कीमत 10 रुपये हो जाएगी लेकिन कुल शेयरों की वैल्यू 100 रुपये ही रहेगी ऐसे में एक शेयर की कीमत में 90% की गिरावट आ जाएगी ऐसा ही कुछ बजाज फाइनेंस के शेयर्स धारकों के साथ हुआ है।
अभी बजाज फाइनेंस के शेयर्स की कीमत
Bajaj Finance के शेयर शुक्रवार यानी नर्सों शेयर की कीमत 9331 रुपये पर बंद हुआ थाआज सुबह सोमवार को यह करीब 90% की गिरावट की बाद अब वर्तमान में 954.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है लेकिन बाद में इसमें तेजी देखने को मिली और यह बढ़कर 957.30 रुपये तक पहुंच गया था सोमवार दोपहर 2 या 3 बजे के करीब में शेयर 0.33% की तेजी के साथ 936.50 रुपये ट्रेड कर रहा था