Axis Bank Share price शेयर्स अचानक गिर रहे है एक्सिस बैंक के शेयर्स इसलिए गिर रहे हैं क्योंकि बैंकिंग सेक्टर पर बिकवाली का दवा भी देखने को मिल रहा है इससे एक्सिस बैंक पर भी प्रभाव पड़ रहा है। और अमेरिका जैसी देश में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है और इससे बाहर के निवेशक बैंकिंग कंपनियां एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों में अपना पैसा निवेश करते थे अब वह पैसा निकाल रहे हैं ओर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव एक्सिस बैंक जैसी बैंकिंग कंपनियों पर पढ़ रहा है।
जानिए एक्सिस बैंक की मौजूदा स्थिति कैसी है और कारोबारी डीटेल्स
अगर बैंक के चार्ट को देखा जाए तो एक्सिस बैंक का शेर ₹1230 के करीब जाकर रुक गया था यहां इसे ज़ोरदार रुकावट रजिस्ट्री मिली और यह उसे टारगेट को पूरा नहीं कर पाया अब यह 1210 से नीचे आ चुका है और अब कुछ रिपोर्टर्स की माने तो यह बताया जा रहा है यह ₹1170 और ₹1150 के आसपास भी जा सकता है गिरकर अगर बैंकिंग सेक्टर में इसी तरह गिरावट बनी रही तो यह ₹1150 तक भी जा सकता है गिरकर लेकिन यह सब शेयर मार्केट के ऊपर है।
एक्सिस बैंक भारत का तीसरा प्राइवेट बैंक है और इसकी बैलेंस शीट भी काफी मजबूत है साथ ही बैंक की कमाई नेट इंटरेस्ट इनकम अभी स्थिर बनी हुई है कंपनी ने कुछ समय पहले करीब ₹7,100 करोड़ का मुनाफा नजर आया है जो पिछले साल के कारोबार से अच्छा है। बैंक अपने खराब लोन NPA को भी अच्छी तरह से कंट्रोल किया है साथ ही, बैंक डिजिटल सर्विसेस पर भी ध्यान दें रहा हैं और यही वजह है कि निवेशक अभी भी इस एक्सिस बैंक शेयर पर से हैं।
निवेशकों को क्या करना चाहिए
अगर आप लॉन्ग टर्म खिलाड़ी है तो विशेषज्ञ भी लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सलाह देते हैं उनके लिए कोई घबराने की बात नहीं है, क्योंकि बैंक के फंडामेंटल्स भी मजबूत है लेकिन वहीं जिन जिन निवेशकों ने शॉर्ट टर्म मैं पैसा निवेश किया है उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ₹1230 का स्तर टूट रहा हे और यह और भी गिर सकता है। लेकिन शेयर बाजार एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है. अगर शेयर 1150 के आसपास आता है तो यहां से निवेशकों के लिए रिकवरी की उम्मीद हो सकती है।
निवेशकों की Axis Bank पर आगे की रणनीति और डिटेल्स
Axis Bank का काम रिटेल कॉर्पोरेट और डिजिटल बैंकिंग में अपना कार्य करता हैं वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ने ₹7,130 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, Net Interest Income ₹13,089 करोड़ रही और Gross NPA घटकर 1.43% पर आ गया है इसी के साथ बैंक में यूजर्स बढ़ रहे हैं और इसके कारोबारी मॉडल को और भी स्थिर बनाया है। पिछले साल इसके शेयर ने ₹820 से ₹1,240 तक का ऊपरी स्तर छुआ, जो निवेशकों के लिए भरोसे का संकेत हैं।एक्सिस बैंक एक मजबूत और काफी बड़ा बैंक है मौजूदा गिरावट भले ही सामने आ रही है लेकिन इसे बाजार का माहौल भी समझ सकते हैं और अगर ग्लोबल मार्केट स्थिर होते हैं तो यह शेयर फिर से एंट्री ले सकता है और इसके शेयर ₹1250 पर फिर से आ सकते हैं लेकिन फिलहाल की स्थिति में तो इसके शेयर्स गिरावट पर ही स्थिर है।