राफेल बनाने वाली कंपनी के साथ Anil Ambani ने किया 2000 जेट बनाने का बड़ा सौदा अनिल अंबानी का फिर से कम बैक हो गया है और दिनों दिन उनकी कंपनी के शेयर्स आसमान छूने पर हैं इसी बीच एक बड़ा सौदा हुआ है जिसमें 200 जेट बनाने का बड़ा ऑर्डर कंपनी अपने हाथ में लिया है.अनिल अंबानी की कंपनियों में गिने जाने वाली रिलायंस इंफ्रा ने अनाउंसमेंट किया है कि, उसकी मददगार कंपनी ने भारत में फाल्कन 2000 जेट बनाने के लिए फ्रांस बड़ी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के साथ पार्टनरशिप का हाथ बढ़ाया है. यही वजह है कि कंपनी में अपर सर्किट लगा और निवेशक कंपनी पर फिदा है।
रिलायंस इन्फ्रा के बारे में
बता दे, की मार्केट की बड़ी दिग्गज कंपनी के मालिक अनिल अंबानी की कम्पनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर्स में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है और दनादन ऑर्डर्स मिल रहे हैं, कंपनी के शेयर्स में 5% का अपर सर्किट लग गया है.यह 386.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है, वही इस तेज़ी की वजह कंपनी को बड़े ऑर्डर्स मिलना है बता दे कि,फ्रांस नामक बड़ी डिफेंस कंपनी डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर मददगार साथी कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर की डील हुई है कि वह भारत में फाल्कन 2000 जेट बनाने का बड़ा ऑर्डर हाथ में लिया है. यह नहीं बल्कि, डसॉल्ट एविएशन राफेल फाइटर जेट भी बनती है. आपको पता होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में राफेल काफी काम आई थी।
जानिए कंपनी की कारोबारी डिटेल्स और मार्केट का माहौल
बता दे की,18 जून को यह डील के दौरान एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए अनिल अंबानी के फर्म ने अनाउसमेंट की इसकी सहायक कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने ग्लोबल मार्केट्स के लिए कंपनी ने भारत में फाल्कन 2000 जेट बनाने के लिए फ्रांस की बड़ी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के साथ रणनीतिक योजना बनाते हुए पार्टनरशिप हाथ बढ़ाया है. कम्पनी के अनुसार, डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की कम्पनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने आज पेरिस एयर शो में कारोबारी दिन भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट बनाने की पार्टनरशिप की है।इस पार्टनरशिप से एयरोस्पेस उत्पादन क्षमता को आगे बढ़ाना है यही नहीं बल्कि, डसॉल्ट एविएशन पहली बार भारतीय और ग्लोबल मार्केट्स के लिए फ्रांस के बाहर फाल्कन 2000 बिजनेस जेट बनाने का कार्य करेगी. यूनाइटेड स्टेट अमेरिका फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद भारत अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट बनाने वाले देश में लिस्ट किया जाएगा
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की मौजूदा स्थिति
अब अगर रिलायंस के शेयर्स पर नजर डाली जाए तो पिछले साल इसमें उछाल देखने को मिला था मार्केट में उतार-चढ़ाव का माहौल तो बना रहता है लेकिन इसके पश्चात 83 प्रतिशत की तेरी देखने कोमिली, और इस साल शेयर में 21% की तेजी देखने को मिली. 11 जून को यह 52 वीक हाई रहा ₹421 पर नजर आया था. अगर 2024 का देखा जाए तो 23 जुलाई को शेयर 52 वीक लो स्तर ₹169.75 पर दिखाई दिया था।