Aeroflex Share शेयर 20 जून 2025, आज मार्केट खुलते ही जोरदार ओपनिंग हुई. शेयर ने सिर्फ 1 ही दिन में 17% उछाल आई, इससे स्टॉक में uppar सर्किट भी लगा. कल 19 जून गुरुवार को शेयर ₹194.87 से ₹206.29 स्तर पर पहुंचा, करीब 6 या 7% तेज़ी दर्ज की हैं. यही नहीं बल्कि कंपनी के फंडामेंटल्स ओर बैलेंस शीट भी मजबूत हैं और कुछ तिमाही आंकड़ों को देखा जाए तो कंपनी ने शानदार ग्रोथ हासिल की है, बता दें कि, बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि Aeroflex कंपनी का बिजनेस मॉडल घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ती तेजी को देखते हुए इसके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है और यह अच्छी ग्रोथ हासिल करने में सक्षम हैं।
जानिए कंपनी तिमाही नतीजों पर नज़र
Aeroflex कंपनी के अगले साल के नतीजे कुछ इस प्रकार है, इसकी चौथी तिमाही FY25 में कंपनी का टोटल रिवेन्यू ₹91.8 करोड़ रुपए है, जो कि, वार्षिक आधार पर 16% की बढ़ोतरी आई है, और पिछली तिमाही में से 8.5 प्रतिशत कमी को दर्शाता हैं।अगर रिवेन्यू देखे तो आज की स्थिति में नेट प्रॉफिट ₹11.2 करोड़ रुपए है, वहीं तिमाही रिजल्ट में करीब 34% की गिरावट को दर्शाता हैं। वहीं, वार्षिक आधार पर यह 12 परसेंट की तेजी को दर्शाता है। और EBITDA मार्जिन 20% से ज्यादा का है। वही कंपनी ने AI डाटा सेंटर कूलिंग समाधान से एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के साथ पार्टनरशिप की है. और वहीं प्रोडक्शन को भी पहले से कहीं गुना मजबूत किया है।
1 ही दिन में 17% तेजी का राज
Aeroflex कंपनी का कार्य है स्टेनलेस स्टील फ्लेक्सिबल होसेज़ और पाइप्स जैसी चीजों को बनाने का. कुछ समय पहले कंपनी को ऑर्डर बुक जैसे कई सारे ऑर्डर्स कंपनी को मिल रहे हैं.Aeroflex की जानकारी के मुताबिक, कम्पनी को यूरोप और मिडिल ईस्ट जैसे देशों से बड़े ऑर्डर्स मिले हैं. यही वजह है कि कंपनी की ग्रोथ इतनी मजबूत है. और अच्छा रिटर्न निवेशकोंको दे रही है।
जाने एक्सपर्ट्स की सलाह
बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि Aeroflex कंपनी एक हाई पोटेंशियल और अच्छी ग्रोथ हासिल करने वाली कंपनी है.कंपनी का बिजनेस मॉडल घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ती तेजी को देखते हुए इसके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है और यह अच्छी ग्रोथ हासिल करने में सक्षम हैं और जिन जिन निवेशकों के पास इसके शेयर्स हैं. उन्हें अपने रिटर्न को सुरक्षित करने के लिए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए अगर आप शॉर्ट टर्म निवेश करते हैं तो पता होगा,शॉर्ट टर्म में इतनी इसी के बाद के बाद लाभ बुकिंग संभव हो सकता है और अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक बढ़िया मौका हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें गिरावट पर खरीदारी करना ज्यादा फायदेमंद होगा कंपनी में आईपीओ 2023 में अगस्त को आया था. लिस्टिंग के बाद यह शेयर निवेशकों के नजर में आ गया था. कंपनी ने अपने वादे के अनुसार नए कॉन्ट्रैक्ट्स और नए-नए ऑर्डर्स जिससे रेवेन्यू भी अच्छा हुआ है और कंपनी ने ग्रोथ हासिल की है आगे यह कंपनी Aeroflex अपनी मैन्युफैक्चरिंग पावर को बढ़ाने का डिस्कशन कर रही है, यही नहीं कंपनी का ध्यान ESG एनवायरमेंट सोशल गवर्नेंस के उत्पादों पर भी है।