Samhi Hotel Share BUY: अगर आप भी शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं और एक निवेशक है तो आपको इन इस Hotal Stocks शेयर्स के बारे में पता होना चाहिए हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है समही होटल्स एक स्मॉलकैप होटल कंपनी है इस कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से हाई पोटेंशियल बिजनेस मार्केट में काम चल रही हो होटल को खरीद कर फिर दोबारा उन्हें अच्छे दाम में बेचते हैं फिर इसका टर्नअराउंड किया जाता है.
यह नहीं बल्कि यह कंपनी Marriott, IHG और Hyatt ब्रांड जैसी बड़ी कंपनियों का संचालन भी करती है और इसके करीब 14 शहरों में 10 अलग-अलग ब्रांड्स के कुल 32 होटल्स हैं जैसे Samhi Hotels पूरी तरह से प्रोफेशनल और मैनेज्ड कंपनी है और डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस होटल स्टॉक में लॉन्ग टर्म खरीदने की सलाह दी है और 75 प्रतिशत अपसाइड का टारगेट रखा गया हैं. करीब 2 महीने में निचले स्तर से 85% की रिकवरी भी आई हैं
जाने Samhi Hotels प्राइस टारगेट
इस कंपनी का शेयर करीब 224 रुपए की कीमत पर ट्रेंड कर रहा है वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस होटल स्टॉक को खरीदने की सलाह दी और रेटिंग और अगले 24 महीने के नजरिए से 391 रुपए का सुपर टारगेट दिया है यह टारगेट जोरदार तेज़ी के साथ 75% से अधिक का है यही नहीं बल्कि,जिसे ब्रोकरेज ने 14.3X के हाई मल्टीपल पर प्रोजेक्ट किया है और दिलचस्प बात ही है कि अभी यह यह शेयर केवल 8.4X के EV/EBITDA रेशियो पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म सम्ही होटल्स पर निवेशकों हुए गदगद
इस कंपनी की रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक निवेशकों का इस बारे मे कहना है होटल इंडस्ट्री स्ट्रक्चरल बदलाव से निकला है बिजनेस स्टे और ट्रैवल मैं भी तेजी देखी जा रही है पिछले 10 सालों में FY14-24 के बीच होटल स्पेस में सप्लाई 6.7% CAGR और डिमांड 7.3% CAGR से बढ़ी है जो आगे FY24–28 के बीच सप्लाई 8.5 प्रतिशत और डिमांड 10.4 प्रतिशत से बढ़ने की संभावना है।
सम्ही होटल्स की मजबूत ग्रोथ डिटेल्स
होटल का सेगमेंट अभी भी कमजोर हालत में है क्योंकि, 35 लाख रूम्स में 90% ऑर्गनाइज्ड हैं जिसकी वजह से ब्रांडेड होटल्स का ग्रोथ मजबूत होगा कैलेंडर ईयर 2023 में देश की जीडीपी में ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में मदद कर 6.5 प्रतिशत हैं क्योंकि ग्लोबल इकोनॉमी सेक्टर की मदद कर 9.1 प्रतिशत रहा. यह मैसिव अपॉर्च्युनिटी है. कुल मिलाकर होटल का सेगमेंट और कारोबार मजबूत देख रहा है।
साम्ही होटल्स ने जीआईसी के साथ साझेदारी और तिमाही रिजल्ट
इस कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो समही होटल्स की 3 सब्सिडियरी में 35% हिस्सेदारी के लिए GIC ने 752 करोड़ का निवेश किया है बता दे, की इनमें से 603 करोड़ का डेट रीपेमेंट भी किया जाएगा जिससे कि 149 करोड़ से कैपेक्स को सपोर्ट मिलेगा इस अधिग्रहण से कंपनी का नेट डेट-टू EBITDA 3.2X के मल्टीपल पर आ गया है और अब अगले 12 महीनों में इसे 3X मल्टीपल के नीचे लाएं जाने की तकनीक बनाई जा रही हैं।
अगर बात करे जाए मार्केट के तो सितंबर 2023 में 126 रुपए के इश्यू पर इसका एपीओ आया था और 134 रुपए पर NSE पर इसकी लिस्टिंग भी हुई थी वही फरवरी 2024 में इस शेयर ने 238 रुपए का अभी तक का सबसे ज्यादा हई बनाया था और वहीं अभी तक का ऑल टाइम लो इसका 7 अप्रैल 2025 को इसने 121 रुपए बनाया है 2 महीनो में निचले स्तर से करीब 85 प्रतिशत की रिकवरी आई है. ओर वहीं पिछले 2 हफ्ते में शेयर में 6 प्रतिशत, एक महीने में 20 प्रतिशत और तीन महीने में 50% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।