low price share: टेक्नोलॉजी सेक्टर की एक ऐसी कंपनी जो छोटा पैकेट बड़ा धमाका बनी क्योंकि सिर्फ 5 दिनों में इस शेयर में 50% की उछाल आई हैं हम बात कर रहे हैं स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी कि, खासकर पिछले कुछ दिनों में इसमें जोरदार तेज़ी देखने को मिली और 17 जून मंगलवार को भी इसमें बेहतरीन तेजी दर्ज की है बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है की बढ़ती टेक्नोलॉजी की मांग और मार्केट का उच्चतम स्तर तेजी को देखते हुए आगे भी यह ऐसा ही रिटर्न दे सकती हैं क्योंकि कंपनी को नए बड़े ऑर्डर और इसकी मजबूत बैलेंस शीट के परिणाम को देखते हुए इन्हीं वजह से दोनों देन यह कंपनी आगे जा रही है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर की स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस Ai संचालित सेक्टर में अपनी अच्छी मजबूताई बनाने में लगी है यही नहीं बल्कि,कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में रोज कुछ ना कुछ ज़ोरदार तेजी देखने को मिल रही है क्योंकि 75 रुपये की कीमत का यह शेयर सिर्फ 5 दिनों में ही 50 फ़ीसदी तक बढ़कर 100 रुपये के स्तर को पार कर चुका है. इस समय जो निवेशक इसमें निवेश कर रहे हैं उनकी चांदी चांदी हो रही है, 17 जून को भी इस कंपनी ने जोरदार तेजी दर्ज की यह 13 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 119.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
जानिए कितना बड़ा शेयर का भाव
स्टरलाइट टेक्नोलॉजी के शेयर्स दिनों दिन तेजी दिखा रहे हैं. दोपहर 1 बजे के अशपास NSE पर इसके शेयर 12.70 फ़ीसदी की बढ़त को देखते हुए यह 112 रुपये पर ट्रेड करते हुए नजर आया वही पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.शेयरों मे दिनों दिन तेज़ी आ रही है इसकी वजह से 16 जून को कंपनी की ओर से जारी किया गया पीढ़ी के एंड-टू-एंड डेटा सेंटर सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो की घोषणा की है इसमें एडवांस्ड केबलिंग से लेकर फुल-स्टैक कनेक्टिविटी तक इसमें जुड़ेंगे कंपनी का कहना है कि यह नई पीढ़ी का सॉल्यूशन हाइपरस्केलर्स, कोलोकेशन प्लेयर्स, एंटरप्राइजेज और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स वह सही से पूरा करेगी ऐसा करने से स्केलेबल और टिकाऊ डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया जाएगा।
जानिए क्या बाजार में 517 अरब डॉलर का लक्ष्य पूरा होगा
इस बारे में कंपनी का कहना है कि मार्केट में 2030 तक 517 अरब डॉलर तक पहुंचने का कार्य 2021-2030 के बीच 10.5% के CAGR के साथ बढ़ाने की संभावना है। पुरानी केबलिंग सिस्टम नेटवर्क की देरी, बढ़ती स्पीड और घनत्व की बढ़ती मांगों के, साथ ही सस्टेनेबिलिटी की जरूरतों को झेलने में नाकाम रहा। Sterline technology अपनी 30 सालों से भी ज्यादा की ऑप्टिकल नेटवर्क कनेक्टिविटी में संचालन को आगे बढ़ते हुए इस गैप को पटाने की कोशिश में लगी है कंपनी का ग्लोबल लक्ष्य 10 अरब डॉलर को प्राप्त करने का उद्देश्य था और पिछले साल में एंटरप्राइज और डेटा सेंटर सेगमेंट से अपनी आय का 25 प्रतिशत प्राप्त करना है।
हमारी वेबसाइट rlive2025.com सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करती है, कोई भी दवा नहीं करती निवेश करने के लिए.इसलिए शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें क्योंकि निवेश करना जोखिमों भरा होता हैं