3 Company Are Giving Double Dividend, 3 Company will do Stock Split ऐसी तीन कंपनियों जिन्होंने निवेशकों को डबल डायवर्टेड देने का वादा किया है और इन कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट भी दिया है यानी फायदा डबल नहीं चार गुना होगा तो चलिए जानते हैं वह तीन कंपनियां कौन सी है जो निवेशकों को इतना फायदा दे रहे हैं.
बता दें कि सोमवार से शुरू हो रहे वीक में लगभग 40 कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट है इसमें से 10 कंपनियों को नहीं गिनते है तो बाकी की बची 30 कंपनियों की एक्स डेट मंगलवार या उसके बाद भी अनाउंस की जा सकती है और अगले हफ्ते कई कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट भी हो सकती है. यानी अब आप इन कंपनियों के बारे में जानकारी के बाद इनका फायदा उठा सकते हैं. इन कंपनियो में कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो डबल डिविडेंड यानि फाइनल डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड दिया है. इन कंपनियों में से 3 कंपनियों के डिविडेंड का फायदा पाने का यह आखरी मौका है. वहीं 3 कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट का एलान भी किया है।
जाने उन 3 कंपनियों के बारे में डबल डिविडेंड
बता दे कि, उन कंपनियों ने डबल डेविड देने का ऐलान कर दिया है तीन कंपनियों ने डबल डिविडेंड का एलान किया है यानी ये कंपनियां फाइनल डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड भी साथ में निवेशकों को दे रहे हैं वहीं इसकी डेट की बात करें तो Cipla Ltd की एक्स डिविडेंड डेट 27 जून को तय की गई है और कंपनी ने 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है देने का ऐलान भी किया है यानि कंपनी कुल मिलाकर 16 रुपये डिविडेंड निवेशकों को दे रही है. और इस दिन ही Maharashtra Scooters Ltd की एक्स डिविडेंड डेट है कंपनी 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और साथ ही 30 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान कर चुकी है।और जो लास्ट है उसका नाम है RPG Life Sciences भी 27 जून को निवेशकों को एक्स डेंट के साथ 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 4 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का दावा किया है।
3 Company will do Stock Split, जानिए नाम और डेट
जिन कंपनियों ने डिवाइडेड दिया है उन्हें में स्टॉक स्प्लिट देने वाली भी कंपनी शामिल है अगले हफ्ते में तीन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट तय हो गई है. जिसमें Laddu Gopal Online Services के स्प्लिट की एक्स डेट 24 जून को फाइनल की गई है और कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 2 ये 2 रुपये वाले वाले 5 शेयरों में स्प्लिट करेगी.और Elitecon International के स्प्लिट का एक्स डेट 25 जून को रखा गया है कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 1-1 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक में स्प्लिट करने वाली है।वहीं तीसरे नंबर पर है Padam Cotton Yarns के स्प्लिट की एक्स तारीख 27 जून को निर्धारित की गई है ये भी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 1-1 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक में स्प्लिट करने वाली है।
निवेशकों को लिए बॉन्स टिप्स
लेकिन निवेशकों को सिर्फ एक कॉर्पोरेट एक्शन के भरोसे पर ही निवेश का फैसला नही लेना चाहिए क्योंकि कंपनी के तिमाही आंकड़े और उसका मजबूत कारोबार और बैलेंस शीट जैसे आंकड़ों और शेयर का भाव पर नजर डालना निवेशकों के लिए स्मार्ट तरीका हो सकता है रिसर्च का कॉर्पोरेट एक्शन की वजह कम समय में स्टॉक में कुछ हलचल देखना लेकिन स्टॉक की मजबूत ग्रोथ कंपनियों में तेज़ी यह स्टॉक की वैल्यूएशन पर टिकी रहती हैं।