आज हम शेयर बाजार के एक ऐसे स्टॉक के बारे में चर्चा करने वाले हैं सिर्फ दो सालों में इस शेर की कीमत में 120 परसेंट की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिन निवेशको ने 20 लाख निवेश किए होते तो आज 40 लाख बन चुके होते यानी पैसे को डबल किया है सिर्फ 2 सालों में तो आज हम जिस शहर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम SJS Enterpreises है जिसने मार्केट में धमाल मचा दी है और अभी फिलहाल मैं यह शेयर प्रिंस में काफी तेजी देखने को मिल रही है और आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं इसका कितना भाव है और आगे कितना रिटर्न दे सकता है।
SJS Enterpreises 120% की उछाल और मुनाफा
SJS Enterprises शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिली है, और भी यह शेयर तेजी से बढ़ रहा है वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर 2028 तक के बीच अपनी कमाई में हर साल करीब 17.5% की बढ़त दिखाई है इससे पता चलता है कि कंपनी का कारोबार काफी बढ़िया चल रहा है और मुनाफा भी हर साल करीब 20.1% की रफ्तार से बढ़ा है यही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और प्रीमियम सेगमेंट में तेजी से इसके ऑर्डर बुक में अच्छी तेजी नज़र आई हैं जिससे निवेशकों में भरोसा और बढ़ा है कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी भी स्थिर है और ROE भी 18 परसेंट के करीब है।
कंपनी के तिमाही नतीजों में मजबूती
कंपनी के तिमाही FY24 नतीजों पर नजर डाले तो इस तिमाही में करीब ₹186.8 करोड़ की 75.3% सालाना वृद्धि दर्ज की गई है और कंपनी का रेवेन्यू साल दर 15% बढ़कर ₹110 करोड़ के आसपास पहुंच गया है और इसका नेट प्रॉफिट में भी 20% की तेजी आई हैं EBITDA मार्जिन का भी बढ़िया प्रदर्शन रहा और लगभग 28% के मजबूत स्तर पर स्थिर है और इससे यह पता चलता है कंपनी मजबूत हैं और निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकती है ।
देखिये कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न
अगर मार्च 2025 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कंपनी के प्रमोटर के पास करीब 50.37% शेयर हैं ओर विदेशी निवेशकों के पास भी करीब 14% के आसपास शेयर हैं इससे पता चलता हैं दुनिया भर के बड़े निवेशक भी कंपनी पर भरोसा जताते हैं और म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के पास भी 23% की हिस्सेदारी है इसके आंकड़ों से पता चलता है कंपनी भविष्य में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकती है।
Disclaimer – ध्यान रखें किसी भी कंपनी या शेयर स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर या किसी शेयर बाजार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें हमारी वेबसाइट के आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य लिखे जाते हैं।